चक्रवाती तूफान ‘फेनी’ ने दी दस्तक, तेज हवाओं के साथ हो रही है भारी बारिश

चक्रवाती तूफान फेनी के पूर्वी तट की ओर मुड़ने के कारण ओडिशा में 11 लाख लोगों को तटीय इलाकों से निकाला गया। यह देश का अब तक सबसे बड़ा आपदा पूर्व अभियान है। चक्रवात ने ओडिशा के पुरी के अलावा आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु, बिहार, बंगाल में भी दस्तक दे दी है। विशेष राहत आयुक्त (एसआरसी) के मुताबिक, तटीय इलाकों से निकालकर लोगों को 880 चक्रवात केंद्रों, स्कूल-कॉलेज की इमारतें और अन्य ठिकानों जैसे सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जा रहा है।

ओडिशा के 14 जिले-पुरी, जगतसिंहपुर, केंद्रपाड़ा, बालासोर, भद्रक, गंजम, खुर्दा, जाजपुर, नयागढ़, कटक, गजपति, मयूरभंज, ढेंकानाल और क्योंझर के चक्रवात की चपेट में आने की संभावना है। वहीं आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में चक्रवात के अधिक प्रभाव पड़ने की संभावना है।

मौसम विभाग (भुवनेश्वर) के निदेशक एचटार बिस्वास ने कहा तूफान का प्रभाव शुरू हो गया है। फेनी सुबह 8-11 बजे के बीच दस्तक देगा। सुबह 6:31 बजे पुरी से 70 किमी दक्षिण-पश्चिम में था, अब आगे बढ़ रहा है।

इससे पहले रेल मंत्रालय ने चक्रवात तूफान फेनी को देखते हुए अब तक नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस सहित 223 ट्रेन 4 मई तक के लिए रद्द की गईं। प्रभावित ट्रेनों के टिकट रद्द करने पर यात्रियों को पूरा रिफंड दिया जाएगा। इसके अलावा रेलवे प्रभावित क्षेत्रों में फंसे हुए रेल यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाने के लिए तीन विशेष ट्रेन चलाई जाएंगी।

– रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मौसम विभाग से मिली सूचना के आधार पर यात्री रेलगाड़ियों को रद्द करने का फैसला किया। चक्रवात तूफान फेनी की तीव्रता को देखते हुए 219 गाड़िया आगामी 5 मई तक के लिए रद्द कर दी गई, जबकि चार ट्रेनों को मार्ग बदलकर चलाया जाएगा। अधिकारी ने बताया रद्द अथवा मार्ग परिर्वतन रेलगाड़ियों के आगामी तीन दिन के भीतर टिकट रद्द कराया जाता है, तो यात्रियों को किराये का पूरा रिफंड दिया जाएगा।

– उन्होंने बताया कि रद्द होने वाली हावड़ा-चैन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस, पटना-एनार्कुलम एक्सप्रेस, नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस, हावड़ा हैदराबाद ईस्ट कोस्ट एक्सप्रेस, भुवनेश्वर-रामेश्वरम एक्सप्रेस, नई दिल्ली-पुरी नंदन कानन एक्सप्रेस, पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, नई दिल्ली-पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस आदि ट्रेनें शामिल है। अधिकांश ट्रेनें हावड़ा, भुवश्नेश्वर से दक्षिण भारत की ट्रेने प्रभावित हुई है।

– प्रभावित क्षेत्रों में फंसे यात्रियों को निकालने के लिए रेलवे ने तीन तीन स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। इसमें एक विशेष ट्रेन शुक्रवार को दिन में 12 बजे पुरी से कोलकाता के शालीमार जाएगी। यह ट्रेन खुर्दा रोड, भुवनेश्वर, कटक, जाजपुर, भद्रक, बालेश्वर व खड़गपुर स्टेशनों पर रुकेगी। दो अन्य विशेष ट्रेनें पुरी से हावड़ा रूट पर चलाई जाएगी।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *