फिरोज अनवर ने किया चंपारण के नाम को गौरवान्वित

रामनगर ( पश्चिमी चंपारण ) – आइ एम सी कंपनी के चंपारण से पहले चेयरमैन बने फिरोज, इलेक्ट्रिकल इंजीनियर कर विदेश के नौकरी करने के बाद महज 8 महिनों मे चंपारण से चेयरमैन बने उत्तराखंड नैनीताल में फिरोज को संमानित किया गया |

फिरोज अपने आइ एम सी कंपनी से जोड़कर हजारों लोगो को रोजगार का अवसर भी प्रदान कर रहे है |

बहुत ही साधारण परिवार के रहने वाले फिरोज आलम चंपारण के रामनगर के सुदूर गांव सबसे पिछड़े इलाके से निकलकर अपनी पढ़ाई बंगलोर मे पूरी की, इनके पिता जी ड्राइवरी करके इनको को पढ़ाने का काम किया इनके द्वारा वह कर दिखाया गया है |

जो अब तक चंपारण के किसी ने भी आईएमसी में नहीं किया ।आज के इस बेरोजगारी के परिवेश में इनहोने आइएमसी जैसी कंपनी के साथ जुड़ कर अपनी रोजी-रोटी और अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करके अपने परिवार का भरण पोषण करने का एक अच्छा प्रयास इनके द्वारा किया जा रहा है |

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *