घरेलू शेयर बाजार 4 सत्रों की गिरावट के बाद गुलजार, 2 फीसदी चढ़े सेंसेक्स, निफ्टी

मुंबई, – भारतीय शेयर में लगातार चार सत्रों की गिरावट के बाद मंगलवार को तेजी लौटी। विदेशी बाजारों से मिले संकेतों और घरेलू बाजार में तेजी के रुझानों से जोरदार लिवाली रही, जिससे सेंसेक्स 748 अंकों की छलांग लगाकर करीब 37688 पर ठहरा और निफ्टी भी 211 अंकों की मजबूत बढ़त के साथ 11103 के करीब बंद हुआ।

अमेरिका में फैक्टरी आउटपुट के आंकड़े अच्छे आने से वैश्विक बाजारों में तेजी का रुझान रहा। इसके अलावा कई घरेलू कारकों से जोरदार लिवाली आने से दलाल स्ट्रीट गुलजार रहा।
सेंसेक्स 748.31 अंकों यानी 2.03 फीसदी की तेजी के साथ 37,687.91 पर बंद हुआ और निफ्टी 211.25 अंकों यानी 1.94 फीसदी की बढ़त के साथ 11,102.85 पर ठहरा।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 153.26 अंकों की तेजी के साथ 37,092.86 पर खुला और 37,745.60 तक चढ़ा, जबकि दिनभर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 36,987.73 रहा।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र से 55.05 अंकों की तेजी के साथ 10,946.65 पर खुला और 11,112.25 तक चढ़ा, जबकि इस दौरान निफ्टी का निचला स्तर 10,908.10 रहा।

बीएसई मिडकैप सूचकांक बीते सत्र से 139.65 अंकों यानी 1.02 फीसदी की तेजी के साथ 13,856.44 पर बंद हुआ, जबकि स्मॉलकैप सूचकांक 162.35 अंकों यानी 1.23 फीसदी की तेजी के साथ 13,316.96 पर ठहरा।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 19 शेयरों में तेजी रही जबकि 11 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स के सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच शेयरों में रिलायंस (7.10 फीसदी), एचडीएफसी बैंक (3.94 फीसदी), मारुति (3.16 फीसदी), एक्सिस बैंक (2.77 फीसदी) और एचडीएफसी (2.25 फीसदी) शामिल रहे।

सेंसेक्स के गिरावट वाले पांच शेयरों में टेक महिंद्रा (2.75 फीसदी), इंडसइंड बैंक (2.11 फीसदी), एचसीएलटेक (1.96 फीसदी), अल्ट्राटेक सीमेंट (0.91 फीसदी) और इन्फोसिस (0.76 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई के 19 सेक्टरों में से 17 सेक्टरों में तेजी रही, जबकि दो सेक्टरों के सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए। बीएसई के तेजी वाले सेक्टरों में ऊर्जा (5.60 फीसदी), वित्त (2.09 फीसदी), रियल्टी (2.01 फीसदी), बैंक इंडेक्स (1.93 फीसदी), और ऑटो (1.53 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई के गिरावट वाले दो सेक्टरों में आईटी (0.73 फीसदी) और टेक(0.45 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई पर कुल 3,043 शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें से 1803 में तेजी रही जबकि 1067 में गिरावट दर्ज की गई। कारोबार के आखिर में 173 शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुए।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *