घरेलू शेयर बाजार में लगातार तीसरे सप्ताह रही गिरावट


भारतीय शेयर बाजार में इस सप्ताह कारोबारी रुझान मंदा रहा। हालांकि आखिरी सत्र में थोड़ा सुधार होने के बावजूद साप्ताहिक आधार पर लगातार तीसरे सप्ताह गिरावट का दौर जारी रहा। सप्ताह के पांच में से चार सत्रों में कारोबारी रुझान कमजोर रहने के कारण गिरावट दर्ज की गई, जबकि आखिरी सत्र में प्रमुख संवेदी सूचकांकों में थोड़ी रिकवरी आई, लेकिन सेंसेक्स 38,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर के नीचे बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सप्ताह के मुकाबले शुक्रवार को 454.22 अंकों यानी 1.18 फीसदी की गिरावट के साथ 37,882.79 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी भी बीते सप्ताह के मुकाबले 134.95 अंकों यानी 1.18 फीसदी की गिरावट के साथ 11,284.30 पर बंद हुआ।

बीएसई मिड-कैप सूचकांक पिछले सप्ताह के मुकाबले 222.15 अंक यानी 1.58 फीसदी लुढ़क कर 13,856.19 पर बंद हुआ और स्मॉल-कैप सूचकांक 250.01 अंक यानी 1.88 फीसदी लुढ़क कर 13,060.34 पर रहा।

घरेलू शेयर बाजार में सप्ताह की शुरुआत मंदी के साथ हुई और सोमवार को लगातार तीसरे सत्र में गिरावट जारी रही। सेंसेक्स 3005.88 अंकों यानी 0.80 फीसदी की गिरावट के साथ 38,031.13 पर बंद हुआ और निफ्टी भी पिछले सत्र के मुकाबले 82.10 अंक यानी 0. 72 फीसदी की फिसलकर 11,337.15 पर रहा।

विदेशी निवेशकों की बिकवाली के कारण गिरावट का यह सिलसिला मंगलवार को भी जारी रहा और सेंसेक्स 48.39 अंकों यानी 0.13 फीसदी नीचे फिसलकर 37,982.74 पर ठहरा। निफ्टी भी 15.15 अंक यानी 0.13 फीसदी फिसलकर 11,331.05 पर बंद हुआ।

अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) द्वारा भारत के सालाना विकार दर अनुमान में कटौती करने के कारण अगले दिन बुधवार को घरेलू शेयर बाजार में गिरावट और बढ़ गई। सेंसेक्स 135.09 अंक यानी 0.36 फीसदी नीचे आकर 37,847.65 पर रुका। निफ्टी भी 59.75 अंकों यानी 0.53 फीसदी की गिरावट के साथ 11,271.30 पर बंद हुआ।

घरेलू शेयर बाजार में गिरावट का यह दौर गुरुवार को लगातार छठे सत्र में जारी रहा। हालांकि फ्यूचर्स एवं ऑप्शंस के जुलाई सीरीज के अनुबंधों की एक्सपायरी के कारण सत्र के दौरान उतार-चढ़ाव रहा लेकिन आखिर में सेंसेक्स 16.67 अंक यानी 0.04 फीसदी फिसल कर 37,830.98 पर बंद हुआ और निफ्टी भी 19.15 अंक यानी 0.17 फीसदी नीचे आकर 11,252.15 पर ठहरा।

सप्ताह के आखिरी सत्र में शुक्रवार को हालांकि लगातार छह सत्रों की गिरावट पर विराम लग गया। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों बढ़त के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स शुक्रवार को 51.81 अंकों यानी 0.14 फीसदी की तेजी के साथ 37,882.79 पर बंद हुआ। निफ्टी भी 31.15 अंकों यानी 0.29 फीसदी की बढ़त
के साथ 11,284.30 पर बंद हुआ।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *