ग्रामीण भारत ने खुद को ओडीएफ घोषित कर दिया है : मोदी


महात्मा गांधी के 150वें जन्मदिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्रामीण भारत को पूर्ण रूप से खुले में शौच से मुक्त यानी ओडीएफ घोषित कर दिया है. पीएम मोदी ने बुधवार को गांधी जयंती के मौके पर गुजरात के अहमदाबाद में स्वच्छ भारत दिवस कार्यक्रम को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि ग्रामीण भारत ने खुद ही अपने को खुले में शौच से मुक्त कर दिया है. पीएम मोदी इस बयान के बाद कांग्रेस, समाजवादी पार्टी समेत अन्य विपक्षी पार्टियों के नेताओं के निशाने पर आ गए हैं. कांग्रेस ने बीजेपी सरकार आड़े हाथों लेते हुए कहा कि देश की एक तिहाई आबादी पीएम मोदी के इस जुमले के पूरा होने का इंतजार कर रही है. वहीं समाजवादी पार्टी के नेता और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी प्रधानमंत्री मोदी के इस बयान पर निशाना साधा है.

अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा कि भाजपा सरकार में ‘खुले में शौच मुक्त’ शहर या गाँव घोषित करने का घोटाला देशव्यापी झूठ है, जो गांव-गांव में बोला और कागजों में दिखाया जा रहा है. जब हर गांव में पेयजल तक उपलब्ध नहीं है तो भला शौचालय के लिए जल कहां से आएगा.

कांग्रेस ने भी ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. कांग्रेस का कहना है कि प्रत्यक्ष को प्रमाण की आवश्यकता नहीं होती है. पीएम मोदी को पिकनिक से फुरसत मिले तो कभी बापू के गांवों में झांकना. आज भी एक तिहाई आबादी पीएम के इस जुमले के पूरा होने का इंतजार कर रही है. बाकी आंखें मूंद लेने से समस्या मिट नहीं जाती.

कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी क्यों गांधीजी के सत्य की विचारधारा को क्यों खत्म कर रही है? भारत के बारे में सच यही है कि अभी इस मिशन के लिए और भी काम करना है क्योंकि हम खुले में शौच से मुक्त नहीं हुए हैं.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *