गूगल को जुलाई में भारत में रिकॉर्ड 137,657 उपयोगकर्ता शिकायतें मिलीं

गूगल (Google) को इस साल जुलाई में भारत में नए आईटी नियमों, 2021 के अनुपालन में रिकॉर्ड 1,37,657 यूजर्स की शिकायतें मिलीं और उसी महीने देश में 6,89,457 आपत्तिजनक कंटेंट को हटा दिया गया.भारतीय उपयोगकर्ताओं से मिलीं अधिकांश शिकायतें (Indian users complaints to google) कॉपीराइट उल्लंघन (135,341) से संबंधित थीं, जबकि दूसरी कैटेगरी में ट्रेडमार्क, कोर्ट ऑर्डर, ग्राफिक यौन कंटेंट, धोखाधड़ी और दूसरे शामिल थे. टेक दिग्गज को इसी अवधि में देश में निर्दिष्ट तंत्र के जरिये अलग-अलग यूजर्स से 37,173 शिकायतें मिलीं, जो थर्ड पार्टी कंटेंट से संबंधित हैं, जिनके बारे में माना जाता है कि वे अलग-अलग गूगल प्लेटफॉर्म पर स्थानीय कानूनों या व्यक्तिगत अधिकारों का उल्लंघन करती हैं.

1,11,493 आपत्तिजनक कंटेंट को हटा दिया था
खबर के मुताबिक, जून में, गूगल (Google) ने यूजर्स की शिकायतों के आधार पर 1,11,493 आपत्तिजनक कंटेंट को हटा दिया था. गूगल ने एक बयान में कहा कि शिकायतों में अलग-अलग कैटेगरी शामिल हैं. कुछ अनुरोधों में बौद्धिक संपदा अधिकारों के उल्लंघन का आरोप लगाया जा सकता है, जबकि दूसरे मानहानि जैसे आधार पर कंटेंट के प्रकारों को प्रतिबंधित करने वाले स्थानीय कानूनों के उल्लंघन का दावा करते हैं. कंपनी ने अपनी मासिक अनुपालन रिपोर्ट में कहा, हमारे यूजर्स की रिपोर्ट के अलावा,

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *