गहलोत का पीएम मोदी से आग्रह – सांप्रदायिक तनाव को कम करने के लिए दें राष्ट्र के नाम संदेश

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से देश में बढ़ते सांप्रदायिक तनाव को कम करने के लिए लोगों के बीच एक संदेश भेजने की अपील की।

इसके साथ ही सीएम गहलोत ने पीएम मोदी से राज्य सरकारों को धर्म के नाम पर उपद्रव पैदा करने वाले शरारती तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश देने का भी आग्रह किया।

गहलोत ने ट्विटर पर कहा, मैं माननीय प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी से पुन: अपील करता हूं कि देश में बढ़ रहे सांप्रदायिक तनाव को कम करने के लिए आप राष्ट्र के नाम संदेश दें एवं धर्म के नाम पर उपद्रव कर रहे शरारती तत्वों पर कार्रवाई के लिए राज्य सरकारों को निर्देशित करें।

उन्होंने आगे कहा, बिना शांति के विकास संभव नहीं है, मगर कभी खाने को लेकर, पहनावे को लेकर तो कभी धार्मिक परंपराओं को लेकर यदि देश के लोग आपस में लड़ते रहेंगे और कुछ उपद्रवी तत्व उन्हें उकसाते रहेंगे तो ये देश इन छोटे मुद्दों में उलझा रह जाएगा एवं आगे कैसे बढ़ेगा?

गहलोत ने कहा, महात्मा गांधी ने कहा था कि मुझे हिंदू होने का गर्व अवश्य है, लेकिन मेरा हिंदू धर्म न तो असहिष्णु है और न बहिष्कारवादी। हम सब हिंदू हैं पर हमारा धर्म सिखाता है कि सभी धर्मों का सम्मान करें। यही सोच हम सब रखकर एक-दूसरे के धर्म का सम्मान करेंगे तो ऐसी नौबत ही नहीं आएगी।

राजस्थान के सीएम ने कहा, प्रधानमंत्री जी को देश की जनता से शांति की अपील कर देश के खराब होते माहौल को ठीक करने का प्रयास करना चाहिए। अगर देश के नागरिकों में आपस में मनभेद होगा तो वह देश के अच्छे भविष्य के लिए उचित नहीं होगा।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *