गनी ने की हक्कानी नेटवर्क के कैदियों की रिहाई की पुष्टि


अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने मंगलवार को इस बात की पुष्टि की कि हक्कानी नेटवर्क आतंकी समूह के तीन कैदियों को जेल से ‘सशर्त रिहा’ कर दिया गया है। इन कैदियों को इस वजह से रिहा किया गया है कि ताकि इनके बदले एक अमेरिकी और एक ऑस्ट्रेलियाई प्रो फेसर को छुड़ाया जा सके जिनका अपहरण साल 2016 में यहां से इस आतंकी समूह ने किया था।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, गनी ने इन तीनों का नाम अनस हक्कानी, हाजी माली खान और हाफिज राशिद बताया।

गनी ने राज्य में चलने वाले आरटीए टीवी के एक लाइव प्रसारण में कहा, “तालिबान के साथ सीधी बातचीत के लिए और अफगास्तिान के संकट के लिए समझौता वार्ता का पता लगाने के लिए अमेरिका सहित हमारे अंतर्राष्ट्रीय सहयोगियों के साथ परामर्श कर इस फैसले को लिया गया।”

हालांकि गनी ने इस बात का खुलासा नहीं किया कि कैदियों की अदला-बदली कब और कहां होगी, बहरहाल उन्होंने यह कहा कि यह अदला-बदला प्रोफेसरों की सुरक्षित रिहाई के शर्तो के बदले की जाएगी।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *