गणतंत्र दिवस पर ज़िलाधिकारी ने कर्मचारियों से कराया दायित्व निभाने का संकल्प

दिल्ली- (२६ जनवरी): 73वें गणतंत्र दिवस के मौक़े पर दक्षिण पूर्वी दिल्ली, ज़िलाधिकारी कार्यालय में भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए तिरंगा फहराया गया। इस मौक़े पर जिलाधिकारी, श्री विश्वेंद्र ने झंडा फहराकर सिविल डिफेंस के वार्डन का गार्ड ऑफ ऑनर किया।

ध्वजारोहण के बाद जिलाधिकारी द्वारा अपने ऑफिस के अधिकारी, पदाधिकारी, और कर्मचारियों को संविधान के अनुसार दी गई जिम्मेदारियों और दायित्वों को निभाने का संकल्प कराया।कोरोना की तीसरी लहर के बीच इस बार गणतंत्र दिवस समारोह में कई चीजें पहली बार की गई।

कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी विश्वेंद्र के साथ अतिरिक्त जिलाधिकारी- पद्माकर राम त्रिपाठी, एसडीएम बाबूलाल मीणा (HQ) एसडीएम गौरव सैनी, डिफेंस कॉलोनी एसडीएम कपिल चौधरी, सरिता विहार एसडीएम डॉ आशीष कुमार, मंच संचालन अश्वनी कुमार द्वारा किया गया, और कार्यक्रम का समायोजन संयोजन (डीडीएमए) के प्रोजेक्ट अधिकारी जुगवीर सिंह द्मौजूद थे।

दक्षिण पूर्वी दिल्ली, ज़िलाधिकारी कार्यालय में 73वें गणतंत्र दिवस समारोह का समापन सिविल डिफेंस के कार्यकर्ताओं द्वारा कविता की प्रस्तुतीकरण से की गई।

हालाँकि, कार्यक्रम के बाद सद्भावना टुडे से खास बातचीत में ज़िलाधिकारी (दक्षिण पूर्वी दिल्ली), श्री विश्वेंद्र ने कोविड को लेकर सरकार की तैयारी और स्थिति को विस्तार से बताया. बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि दिल्ली में महामारी को लेकर सरकार पूरी तरह से सचेत और तत्पर है। उन्होंने आगे कहा, “जिन्होंने वैक्सीन की दोनों डोज़ ले रखी है, उन्हें ओमिक्रॉन से ज़्यादा परेशानी नहीं होगी। यहाँ तक तक कि अगर उन्हें संक्रमण हो भी जाता है तो उन्हें अस्पताल में भर्ती होने की नौबत नहीं आएगी।”

गणतंत्र दिवस के मौक़े पर सद्भावना टुडे से ख़ास बातचीत के आख़िर में ज़िलाधिकारी श्री विश्वेंद्र ने कहा, “हालाँकि दिल्ली में शत प्रतिशत लोग वैक्सीन की पहली डोज़ और क़रीब आधे से ज़्यादा लोग दूसरी डोज़ भी ले चुके हैं। फिर भी उन्हें सतर्क रहने की ज़रूरत है। सरकार द्वारा जारी कोविड प्रोटोकॉल का सख़्ती से पालन करें और अपने आसपास लोगों को भी पालन करने की सीख दें। ताकि हम सब मिल कर दिल्ली को स्वस्थ, सुरक्षित और सुखी बना सकेंगे।”

ज़िलाधिकारी (दक्षिण पूर्वी दिल्ली) से पूरी बातचीत और सद्भावना टुडे के फ़ेसबुक पेज और वेबसाइट पर भी सुन सकते हैं।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *