गणतंत्र दिवस पर चेन्नई में सुरक्षा कड़ी, 6800 पुलिसकर्मी तैनात

चेन्नई पुलिस ने गणतंत्र दिवस समारोह से पहले पांच स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की है और कामराजार सलाई में शांतिपूर्ण परेड सुनिश्चित करने के लिए करीब 6800 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।

तमिलनाडु के राज्यपाल आर.एन. रवि  कमरजार सलाई में गांधी प्रतिमा के पास ध्वजारोहण पर तिरंगा फहराएंगे।

पुलिस को हवाईअड्डों, रेलवे स्टेशनों, बस टर्मिनस, समुद्र तटों, बस स्टॉप, वाणिज्यिक परिसरों, मंदिरों, मस्जिदों और चचरें जैसे धार्मिक स्थलों पर तैनात किया गया है।

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने घोषणा की कि केंद्र सरकार द्वारा अस्वीकार की गई झांकी चेन्नई में गणतंत्र दिवस परेड के दौरान प्रदर्शित की जाएगी और मुख्य रूप से इस पर ध्यान दिया जाएगा।

थीम पर तीन ़फ्लोट्स, तमिलनाडु इन फ्रीडम स्ट्रगल, में तमिल आइकन जैसे महाकवि सुब्रमण्यम भारती, वी.ओ. चिदंबरनार, रानी वेलु नचियार जिन्हें झांसी की रानी से बहुत पहले अंग्रेजों के खिलाफ तलवार उठाने वाली पहली महिला स्वतंत्रता सेनानी होने का श्रेय दिया जाता है।

झांकी में मारुथु पांडियार भाइयों को भी दिखाया जाएगा, जिन्हें भारत की स्वतंत्रता के लिए युद्ध में लड़ने के आरोप में ईस्ट इंडिया कंपनी द्वारा मार डाला गया था।

कोविड-19 के चलते सरकारी विभागों की ओर से कोई प्रेजेंटेशन नहीं होगा और साथ ही स्कूल और कॉलेज के बच्चों की परफॉर्मेंस भी नहीं होगी।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *