‘खाकी’ के चंदन महतो, अब बने डॉन दारा, नई सीरीज में दिखा पहले से खूंखार किरदार, ट्रेलर देख कहेंगे- बवाल है…

वेब सीरीज में ‘खाकीः द बिहार चैप्टर’ में चंदन महतो का किरदार निभा कर अविनाश तिवारी ने खूब तारीफें बटोरी. इस सीरीज में उन्होंने बिहार के एक गैंगस्टर का रोल निभाकर अपनी अदाकारी लोहा मनवाया. अब उनकी अगली वेब सीरीज का ट्रेलर लॉन्च हो गया है. इस सीरीज में अविनाश तिवारी की के साथ-साथ के के मेनन, कृतिका कामरा, निवेदिता भट्टाचार्य और अमायरा दस्तूर जैसे प्रतिभाशाली कलाकार हैं. इस क्राइम थ्रिलर सीरीज को सुजात सौदागर ने डायरेक्ट किया है. इस सीरीज का नाम ‘बंबई मेरी जान’ है.

‘बंबई मेरी जान’ का ट्रेलर बहुत ही कैची और इंटरेस्टिंग हैं. यह एक फिक्शन सीरीज है. सीरीज की कहानी 1960 के दशक के बंबई में चल रहे गैंग और नए बन रहे गैंग पर आधारित है. इस गैंगस्टर ड्रामा में कई बेहतरीन डायलॉग्स देखने को मिल रहे हैं. ‘खाकीः द बिहार चैप्टर’ की तरह इसमें भी अविनाश तिवारी खूंखार गैंगस्टर बनते हैं और बंबई पर राज करने जद्दोंजहद करते हैं.

‘बंबई मेरी जान’ के 10 एपिसोड आएंगे. यह सीरीज भारत समेत कई देशों में प्राइम वीडियो पर 14 सितंबर को स्ट्रीम होगी. इसे हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ समेत 14 भाषाओं में देख सकेंगे. यह सीरीज 30 से ज्यादा विदेशी भाषाओं के सबटाइटल के साथ देख सकेंगे.

‘बंबई मेरी जान’ को लेकर अविनाश तिवारी ने खुशी जताई. उन्होंने कहा, “जब मैंने पहली बार स्क्रिप्ट पढ़ी और अपने किरदार दारा कादरी के बारे में पढ़ा, तो मैं हैरान होने के साथ झिझक रहा था. ‘बंबई मेरी जान’ में मैंने जो किरदार निभाया है, वह कुछ ऐसा है, जिसे निभाने का मौका बहुत कम कलाकारों को अपने करियर के शुरुआती दिनो में मिलता है. “

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *