‘क्‍या वह अब अच्‍छा नहीं..’, चहल को टी20 टीम में जगह न मिलने पर टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर का सवाल

ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्‍यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है.टीम का कप्‍तान सूर्यकुमार यादव को बनाया गया है जबकि उपकप्‍तान ऋतुराज गायकवाड़ होंगे. इस टीम में तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, अर्शदीप सिंह, अवेश खान, जितेश शर्मा और वाशिंगटन सुंदर जैसे खिलाड़ी शामिल हैं लेकिन लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल, पेसर भुवनेश्वर कुमार, विकेटकीपर बैटर संजू सैमसन और हरफनमौला रियान पराग की गैरमौजूदगी हर किसी को खल रही है. चहल की बात करें तो उनको वर्ल्‍डकप 2023 की टीम में नहीं चुना गया और अब टी20 सीरीज की भारतीय टीम में भी उनका नाम नहीं है.

भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा में भारतीय टीम से युजी चहल की इन ‘अनदेखी’ पर हैरानी जताई है. उन्‍होंने सवाल किया है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज के लिए चहल को भारतीय टीम में स्‍थान नहीं दिए जाने का क्‍या यह मतलब निकाला जाए कि सिलेक्‍टर, उनसे आगे की सोच रहे हैं? अपने यूट्यूब चैनल ने कहा, ‘रवि बिश्‍नोई टीम में है लेकिन चहल नहीं है.यह मेरे लिए हैरानी भरा है आपने उनसे मुंह फेर लिया है.आपने न तो उसे वनडे क्रिकेट में खिलाया और न ही उनका नाम टी20I के लिए रख रहे हैं, क्या अब वे उतने अच्‍छे नहीं रहे?’

आकाश ने कहा कि अगर ऐसा है तो यह अच्‍छी बात नहीं है क्‍योंकि चहल ने अच्‍छा प्रदर्शन किया है.ऐसा लगता है जैसे चयनकर्ताओं ने अपना मन बना लिया है और अगर किसी ने मन बना लिया है तो आप कुछ नहीं कर सकते.’पांच मैचों की टी20 सीरीज के मैच 23 नवंबर (विशाखापट्नम), 26 नवंबर (तिरुवनंतपुरम), 28 नवंबर (गुवाहाटी), 1 दिसंबर (रायपुर) और 3 दिसंबर (बेंगलुरु) में खेले जाएंगे.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम : सूर्यकुमार यादव (कप्तान) , रुतुराज गायकवाड़ (उप कप्तान), ईशान किशन, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान और मुकेश कुमार.

 

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *