कोविड-19 : युवराज ने दिया 50 लाख रुपये का दान

 

वर्ल्ड कप चैंपियन टीम के सदस्य रहे दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह ने कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में सहयोग के लिए हाथ बढ़ाए हैं। उन्होंने शनिवार को पीएम-केयर्स फंड में 50 लाख रुपये दान करने की घोषणा की।

2007 टी20 और 2011 वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम में रहे युवराज ने इस महामारी के खिलाफ लोगों से एकजुट रहने की भी अपील की। चीन से फैले इस घातक वायरस से अब तक देश में 3 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं और 80 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है।

देखं, पुलिसकर्मियों ने बुजुर्ग को दिया भोजन, युवराज ने शेयर किया भावुक विडियो
38 वर्षीय युवराज ने ट्विटर पर लिखा, ‘इस एकता दिखाने वाले दिन मैं पीएम- केयर्स कोष में 50 लाख रुपये दान देने का प्रण करता हूं। आप भी अपनी तरफ से इस लड़ाई में योगदान दें।

फैंस के बीच ‘युवी’ से मशहूर इस दिग्गज क्रिकेटर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वायरल विडियो भी शेयर किया जिसमें पुलिसकर्मी अपना खाना एक जरूरतमंद के साथ शेयर कर रहे हैं।मुंबई में कोविड-19 से 4 मौते, 68 नए मामले

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *