कोरोना से जंग: रांची डिवीजन में बनेगा 60 रेल डिब्बों का आइसोलेशन वार्ड

रेलवे के मुताबिक इन 60 डिब्बों में 540 बेड तैयार किये जायेंगे. एक बोगी में नौ बेड मरीजों के लिए होगा और डॉक्टर व नर्सिंग स्टाफ के लिए अलग व्यवस्था होगी.|

कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण की बढ़ती गम्भीरता को देखते हुए रेलवे ने रांची (Ranchi) रेल डिवीजन को भी ट्रेनों के डिब्बों को आइसोलेशन बेड में तब्दील करने को कहा है.|

इस निर्देशक के बाद यह प्रक्रिया तेजी से शुरू कर दी गयी है. जानकारी के अनुसार रेल मंत्रालय ने सभी जोन के जीएम को पत्र लिखकर ट्रेन की बोगियों को आइसोलेशन वार्ड (Isolation ward) में तब्दील करने को कहा है|

यह भी पढ़ें: भूख से तड़प रहीं बहनों ने किया पीएमओ को फोन, तब जागा प्रशासन और फिर…
दक्षिण पूर्व रेलवे मुख्यालय से  रांची रेल डिवीजन को एक और पत्र मिला लिखा गया है. पत्र में इस डिवीजन में कुल 60 डिब्बों को आइसोलेशन वार्ड में बदलने को कहा गया है|

रेलवे के मुताबिक इन 60 डिब्बों में 540 बेड तैयार किये जायेंगे. एक बोगी में नौ बेड मरीजों के लिए होगा और डॉक्टर व नर्सिंग स्टाफ के लिए अलग व्यवस्था होगी|

रांची रेल डिवीजन के मुताबिक दो-तीन में फेज वाइज आइसोलेशन वार्ड बनकर तैयार होने लगेगा. इस पूरे काम मे 10 दिन लगेगा. राज्य सरकार से जो भी निर्देश मिलेगाए उसके मुताबिक रेलवे वहां इन बोगियों को पहुंचाएगा|

यह भी पढ़ें: लॉकडाउन इफेक्ट: नहीं आ रहे बड़े व्यापारी, झारखंड के सब्जी किसान हताश
रांची डिवीजन के सीपीआरओ नीरज कुमार ने बताया है कि ट्रेनों के डिब्बों में आइसोलेशन वार्ड बनाने का काम हटिया यार्ड में किया जा रहा है|

बोर्ड ने आइसोलेशन वार्ड बनाने के लिए 15 वर्ष पुराने स्लीपर कोच का इस्तेमाल करने को कहा है. इन डिब्बों में भारतीय शैली के शौचालय होंगे. इन डिब्बों में वो सभी सुविधाएं होंगी जो एक अस्पताल के लिए जरूरी हैं.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *