कोरोना वायरस : संक्रमित लोगों की संख्या 30 तक पहुंची, दिल्ली-एनसीआर में 3 मामले


दुनिया भर में कोरोना वायरस का संक्रमण जारी है। भारत में भी इस वायरस ने दस्तक दे दी है। भारत में 30 मामले सामने आ चुके हैं। केंद्रीय स्वस्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात की जानकारी दी कि जो लोग कोरोना से पीड़ित है उनमें से 16 विदेशी लोग हैं और 13 भरतीय हैं। कोरोना वायरस के चलते बड़े आयोजनों तो टाला जा रहा है। वैश्विक स्तर पर बात करें तो अब तक कुल 3000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं यह वायरस अबतक 80 देशों में फैल चुका है।

पीएम मोदी का बेल्जियम दौरा भी टाल दिया गया है। उन्हें भारत और यूरोपिय संघ की बैठक में भाग लेने जाना था। दूसरी ओर दिल्ली में उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि सरकारी, गैर सरकारी और नगर निगम के सभी प्राइमरी स्कूलों को 31 मार्च तक बंद करने काआदेश दिया गया है। इसके अलावा दिल्ली सरकार ने अपने दफ्तरों में बायोमेट्रिक एटेंडेंस को फिलहाल स्थगित कर दिया है।

कोरोना वायरस की रोकथाम के मद्देनजर उत्तर प्रदेश सरकार ने स्वास्थ्य मंत्री की अगुवाई में 18 सदस्यीय समिति का गठन किया है। साथ ही 12 प्रभावित देशों से आए 137 संदिग्ध यात्रियों के नमूने जांच के लिए विभिन्न प्रयोगशालाओं में भेजे गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कोरोना वायरस से प्रभावित चीन, हांगकांग, थाईलैंड, दक्षिण कोरिया और सिंगापुर समेत 12 देशों से आने वाले यात्रियों में कोरोना वायरस के संभावित रोगियों की पहचान, मर्ज की रोकथाम, बचाव और इलाज के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।

बता दें कि कोरोना वायरस की जद में अब तक कम से कम 70 देश आ चुके हैं। ईरान में कोरोना वायरस के चलते 15 और लोगों की मौत हो गई है जिसके चलते, ईरान में अब कोरोना से मरने वालों की संख्या 107 हो गई है।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *