कैराना में मतदान में बाधा, बीएसएफ ने की हवाई फायरिंग

नई दिल्ली।  देश में पहले चरण के चुनाव गुरुवार को शुरु हो गए हैं। ऐसे में चुनावों में बाधा डालने की खबरें भी देश के कई इलाकों से आ रही हैं। जहां छत्तीसगढ़ के नारायणपुर इलाके से पोलिंग बूथ के पास आईईडी ब्लास्ट करके चुनाव प्रक्रिया को रोकने की कोशिश की गई, तो वहीं यूपी में कैराना  लोकसभा क्षेत्र के गांव रसूलपुर गुजरान में मतदान के दौरान बखेड़ा हो गया।

यहां दो ग्रामीणों ने मतदान कर्मियों पर गलत तरीके वोट न डालने देने का आरोप लगया। जिसके बाद ग्रामीणों ने पोलिंग बूथ में हंगामा कर दिया। हंगामा इस हद तक बढ़ गया कि वहां मौजूद बीएसएफ  के जवान ने ग्रामीणों को रोकने के लिए 5 राउंड हवाई कर दी, जिसके बाद ग्रामीणों में हड़कंप मच गया और ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार करने का फैसला ले लिया।

दरअसल, रसूलपुर गुजरान के प्राथमिक विद्याल में सुबह 7 बजे से शांतिपूर्वक मतदान चल रहा था। सुबह के करीब 11 बजे के करीब गांव के अजमेर सिंह और पहल सिंह ने ग्रामीणों को सूचना दी कि मतदान कर्मियों ने उनका वोट सपा उम्मीदवार को डाल दिया। जबकि, वोट उन्हें किसी और को देना था। यह सुनकर ग्रामीण गुस्से से भर गए और इक्ट्ठा होकर बूथ पर जा पहुंचे।

वहां मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने लोगों को रोकने की कोशिश भी की, लेकिन उल्टा उनकी सुरक्षा कर्मियों से बहस हो गई। सुरक्षा कर्मीयों ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन उनका गुस्सा बढ़ता गया। सूचना पर एमएलसी विरेंद्र सिंह भी मौके पर पहुंचे। विवाद को बढ़ता देख बीएसएफ के जवान ने पांच राउंड हवाई फायरिंग की, जिससे वहां भगदड़ मच गई। वहीं ग्रामीणों ने गुस्से में मतदान ना करने का फैसला ले लिया।

वहीं थोड़ी ही देर में जिलाधिकारी अखिलेश सिंह, पुलिस अधीक्षक अजय कुमार, बीएसएफ कमांडेंट विरेंद्र दत्त गांव में पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली और ग्रामीणों को समझाया। जिसके बाद मतदान फिर से शुरू हो गया।

 

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *