किन देशों को भारत बेचता है गोला-बारूद? रक्षा मंत्री बोले, नहीं बता सकते


भारत किन देशों को गोला-बारूद और अन्य तरह के हथियारों का निर्यात करता है? भाजपा के देवरिया से सांसद डॉ. रमापति राम त्रिपाठी के लोकसभा में पूछे एक लिखित सवाल पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सामरिक संवेदनशीलता का हवाला देते हुए देशों का नाम बताने से इनकार किया.

दरअसल, भाजपा सांसद डॉ. रमापति राम त्रिपाठी ने बुधवार को पूछा था कि क्या सरकार गोला-बारूद और हथियारों को विकसित और विकासशील देशों को निर्यात करने पर विचार कर रही है? अगर हां तो इस संबंध में सरकार ने क्या कदम उठाए हैं?

‘सशस्त्र सेनाओं के लिए आत्मनिर्भरता जरूरी’

इसका जवाब देते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बताया कि सशस्त्र सेनाओं की आवश्यकता को पूरा करने के लिए आत्मनिर्भरता सामरिक और आर्थिक दोनों दृष्टि से अनिवार्य है.

वैश्विक प्रतिस्पर्धा को बढ़ाने के लिए मित्र देशों को निर्यात को बढ़ावा देने के प्रयास किए जा रहे हैं. रक्षा निर्यात को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठाए गए हैं. सामरिक संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए देशों की सूची जारी नहीं की जा सकती.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बताया कि रक्षा अनुसंधान तथा विकास संगठन (डीआरडीओ) किसी उत्पाद का सीधे तौर पर निर्यात नहीं करता.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *