उत्तर प्रदेश के कानपुर के संजीत के अपहरण के बाद फिरौती दिलाने और फिर उसकी हत्या हो जाने की घटना पर बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने सरकार से मांग की है कि वह अपराध-नियंत्रण व कानून-व्यवस्था के मामले में तुरंत हरकत में आए।
मायावती ने शुक्रवार को ट्वीट किया, “यूपी में जारी जंगलराज के दौरान एक और घटना में कानपुर में अपहरणकर्ताओं द्वारा श्री संजीत यादव की हत्या करके शव को नदी में फेंक दिया गया जो अति-दुखद व निन्दनीय है। प्रदेश सरकार खासकर अपराध-नियंत्रण व कानून-व्यवस्था के मामले में तुरन्त हरकत में आए, बीएसपी की यह मांग है।
ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश के कानपुर के बर्रा से करीब एक माह पहले लैब टेक्नीशियन संजीत यादव का अपहरण फिरौती के लिए उसके दोस्त ने साथियों के साथ मिलकर किया था। उसकी हत्या कर लाश पांडु नदी में फेंक दी थी।
इस मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। शव ढूढने के लिए पुलिस ने टीमों को लगाया है। एसएसपी दिनेश कुमार पी ने बताया कि बर्रा से अपहरण किए गए युवक की 23 जून को गुमशुदगी लिखी गई थी।
इसके बाद 26 जून को उसे एफआईआर में तब्दील किया गया था। परिजनों के पास 29 जून को फिरौती के लिए कॉल आया था। सर्विलांस और क्राइम ब्रांच की टीमों को लगाया गया था। पुलिस टीम के द्वारा कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है।
संजीत के दो खास दोस्त थे, ये दोस्त संजीत के साथ अन्य पैथोलॉजी में काम कर चुके हैं। उनके द्वारा कबूला गया है कि 26 या 27 जून को ही मर्डर किया है, इसके बाद पांडू नदी में शव को फेंक दिया गया है। शव की तलाश की जा रही है।