कांग्रेस ने गुना से सिंधिया को उम्मीदवार घोषित किया

नई दिल्ली :लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने शुक्रवार शाम प्रत्याशियों की एक और सूची जारी की है। 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अब तक कुल 386 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की है और इसी क्रम में शुक्रवार को 7 नामों का ऐलान किया गया है। पार्टी की नई लिस्ट में संगठन के महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी का भी नाम है। सिंधिया एक बार फिर अपनी पारंपरिक सीट गुना से प्रत्याशी बनाए गए हैं और मनीष तिवारी को पंजाब आनंदपुर साहिब सीट से उम्मीदवार बनाया गया है।

पार्टी की ओर से जारी लिस्ट में बिहार, जम्मू-कश्मीर, मध्य प्रदेश और पंजाब के प्रत्याशियों के नाम हैं। पार्टी के महासचिव मुकुल वासनिक द्वारा जारी इस लिस्ट के अनुसार, बिहार की वाल्मिकी नगर सीट से शाश्वत केदार, मध्य प्रदेश की विदिशा सीट से शैलेंद्र पटेल, राजगढ़ से मोना सुस्तानी और गुना से ज्योतिरादित्य सिंधिया को टिकट दिया गया है। वहीं पंजाब की आनंदपुर साहिब सीट से मनीष तिवारी और संगरूर सीट से केवल सिंह ढिल्लन को प्रत्याशी बनाया गया है। पार्टी ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर की लद्दाख सीट पर भी अपने प्रत्याशी की घोषणा की है, जहां रिगजिन स्पलबार को उम्मीदवार बनाया गया है।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *