कांग्रेस ने केंद्रीय कृषि मंत्री के बयान को बताया ‘किसान विरोधी

नई दिल्ली – केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बयान ‘हम एक कदम पीछे हटे हैं, आगे बढ़ेंगे’ को किसान विरोधी बताते हुए कांग्रेस पार्टी ने उन पर निशाना साधा है।

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बयान ‘हम एक कदम पीछे हटे हैं, आगे बढ़ेंगे’ को किसान विरोधी बताते हुए कांग्रेस पार्टी ने उन पर निशाना साधा है। कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने शनिवार को कहा, “देश के कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने महाराष्ट्र में बयान दिया कि ‘तीनों कानूनों को दोबारा वापस लाएंगे’।

उनके इस बयान से मोदी सरकार का किसान विरोधी चेहरा एक बार फिर उजागर हो गया है।” उन्होंने दावा किया कि यह साफ है कि मोदी सरकार पांच राज्यों के चुनाव के बाद एक बार फिर तीनों कृषि कानून नई शक्ल में लाने की तैयारी कर रही है और वो ऐसा पूंजीपतियों के दबाव में कर रही है।

सुरजेवाला ने कहा कि किसानों का 75 वर्षो में देश की आजादी के बाद गांधीवादी शांतिप्रिय आंदोलन 380 दिन से अधिक दिल्ली की सीमाओं पर चला। 700 से अधिक किसानों की जान चली गई। आखिर में मोदी सरकार को झुकना पड़ा। प्रधानमंत्री ने किसानों से माफी मांगी और माफी मांग कर तीनों कानून संसद में वापस ले लिए।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *