कांग्रेस उम्मीदवार और मौजूदा डिप्टी मेयर टी.जे. विनोद ने एर्नाकुलम विधानसभा सीट से जीत दर्ज की है । इसके साथ ही कांग्रेस ने इस सीट पर अपना कब्जा बरकरार रखा, लेकिन जीत का अंतर 21,000 मतों से घटकर 4000 हो गया है। विनोद ने कहा मैं इस जीत को अपने मतदाताओं को समर्पित करता हूं।
जीत के अंतर की वजह मतदान दिवस के दिन हुई भारी बारिश है। यहां मतदान के दिन सोमवार को भारी बारिश की वजह से मत प्रतिशत केवल 57.90 ही दर्ज किया गया था, जबकि पिछली बार यहां 71 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया था। माकपा ने यहां से मनु रॉय को स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में उतारा था।