कश्मीर में हालात सामान्य नहीं, टॉर्चर किए जा रहे हैं बच्चेः ओवैसी


ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष और हैदराबाद से लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि कश्मीर में हालात सामान्य नहीं हैं. उन्होंने कहा कि कश्मीर में किशोरों को हिरासत में लेकर उन्हें लॉकअप में टॉर्चर किया जा रहा है. ओवैसी ने ये बात सुप्रीम कोर्ट की ओर से कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद को कश्मीर जाने की इजाजत देने के बाद कही है.

‘14 साल के लड़कों को हिरासत में लिया जा रहा है. उनको लॉकअप में बंद करने के बाद बुरी तरह से पीटा जा रहा है बाद में इन्सपेक्टर के द्वारा माता-पिता को सौंपा जाता है. वहां किसी प्रकार से जुवेनाइल जस्टिस कानून का पालन नहीं हो रहा है और जो जुवेनाइल सेंटर हैं उनकी क्षमता 100 बच्चों की है लेकिन वहां 500 बच्चे हैं.’’

गुलाम नबी आजाद के कश्मीर जाने पर भी बोले ओवैसी
‘‘जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद को क्यों आज जम्मू-कश्मीर जाने के लिए सुप्रीम कोर्ट से इजाजत लेने की जरूरत पड़ रही है? इससे पता चलता है कि कश्मीर में हालात सामान्य नहीं है. अगर सरकार कहती है कि वहां सब कुछ नॉर्मल है तो फिर वहां राजनीति क्यों नहीं की जा सकती? ’’

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *