कश्मीर पर पाकिस्तान के कंधे पर तुर्की ने रखा हाथ


जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी किए जाने को लेकर पाकिस्तान के भीतर काफ़ी हलचल है. पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने इस मुद्दे पर तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन से बात की और उन्होंने दावा किया कि तुर्की इस मामले में पाकिस्तान के साथ है.

पाकिस्तानी मीडिया में यह ख़बर प्रमुखता से छपी है कि तुर्की ने कश्मीर पर पाकिस्तान का साथ देने के लिए आश्वस्त किया है.

भारत ने सोमवार को राष्ट्रपति के आदेश से संसद में जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी करने की घोषणा की थी. तुर्की ने पाकिस्तान से कहा है कि वो वर्तमान हालात में पाकिस्तान के साथ है. कश्मीर मसले पर तुर्की पहले भी पाकिस्तान का साथ देता रहा है.

इस मसले पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने सोमवार को मलेशिया के प्रधानमंत्री महातिर बिन मोहम्मद से भी बात की. पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र के अलावा कई देशों से इस मामले में समर्थन हासिल करने की कोशिश कर रहा है.

कश्मीर के ताजा घटनाक्रम पर पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरस को भी पत्र लिखा है और मांग की है कि यूएन इस पर तत्काल नोटिस ले. पाकिस्तान ने यूएन से कहा है कि वो भारत प्रशासित कश्मीर में एक फैक्ट फाइडिंग टीम भेजे और वहां के हालात को देखे.

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने इस मामले में बयान जारी किया है. पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह मोहम्मद क़ुरैशी ने कहा कि यूएन की टीम भारत प्रशासित कश्मीर में मानवाधिकारों की स्थिति पर एक रिपोर्ट जारी करे.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *