कर्नाटक:डिप्टी CM को हटाने की मांग,सदन में पोर्न देखते पकड़े गए थे


कर्नाटक महिला कांग्रेस की कार्यकर्ताओं ने राज्य के नए उप-मुख्यमंत्री लक्ष्मण सावदी को बर्खास्त करने की मांग की है. शनिवार को महिला कांग्रेस की कार्यकर्ताओं ने सावदी को उप मुख्यमंत्री बनाए जाने के विरोध में विधानसभा के बाहर प्रदर्शन किया.

महिला कांग्रेस की कार्यकर्ताओं का कहना है कि लक्ष्मण सावदी साल 2012 में विधानसभा के अंदर पोर्न वीडियो देखते हुए पकड़े गए थे. इसी वजह से बीजेपी को लक्ष्मण सावदी को बर्खास्त कर देना चाहिए.

बता दें, साल 2012 में लक्ष्मण सावदी, सीसी पाटिल और जे. कृष्णा पालमर विधानसभा के भीतर मोबाइल पर पोर्न वीडियो देखते हुए कैमरे में कैद हो गए थे. बाद में सावदी ने अपनी सफाई में कहा था कि वे पोर्न वीडियो शैक्षिक उद्देश्य के लिए देख रहे थे, ताकि उन्हें रेव पार्टियों के बारे में जानकारी मिल सके.

बता दें, सावदी इस समय विधानसभा या विधान परिषद के सदस्य नहीं हैं, इसके बावजूद उन्हें येदियुरप्पा सरकार में उप मुख्यमंत्री बनाया गया है.

ऐसा माना जाता है कि कांग्रेस-जेडीएस की गठबंधन सरकार को गिराने में सावदी की अहम भूमिका थी. वे स्पीकर द्वारा अयोग्य ठहराए गए विधायक रमेश जारकीहोली के करीबी हैं. इससे पहले कांग्रेस नेता सिद्धारमैया सावदी को उप-मुख्यमंत्री बनाए जाने को लेकर येदियुरप्पा सरकार पर हमला बोल चुके हैं. बीजेपी के एक गुट ने भी उन्हें उप-मुख्यमंत्री बनाए जाने का विरोध किया था.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *