असम NRC पर बोले मनोज तिवारी, अब दिल्ली से घुसपैठियों को निकालेंगे


असम नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन्स (NRC) की फाइनल लिस्ट जारी हो चुकी है. इस लिस्ट के जारी होते ही दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी की तरफ से एक बड़ा बयान आया है. एनआरसी पर मनोज तिवारी ने कहा कि दिल्ली में भी स्थिति खतरे से ऊपर जा रही है, यहां भी एनआरसी की काफी ज्यादा जरूरत है.

बीजेपी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने दिल्ली में एनआरसी को जरूरी बताते हुए कहा,

‘मेरा मानना है कि दिल्ली में एनआरसी का होना काफी जरूरी है. मेरा पूरा विश्वास है कि जो लोग घुसपैठिए आए हैं और दिल्ली में बस रहे हैं, वो पूरे देश में सबसे ज्यादा खतरनाक हैं. उन पर भी एनआरसी की कार्रवाई होनी ही चाहिए. बीजेपी की तरफ से हमारा यही मत है और समय मिलते ही हम इसको करके रहेंगे.’

मनोज तिवारी ने असम एनआरसी पर कहा कि जो लोग गलत तरीके से भारत में आए हैं उन्हें तो जाना ही होगा. लेकिन जो भी हमारे देश के किसी भी कोने का सदस्य अगर वहां रहता होगा तो उसे किसी भी तरह की चिंता करने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा, सरकार हर बार लोगों को अपनी नागरिकता साबित करने का मौका दे रही है. हमारे गृहमंत्रालय और असम सरकार ने एक ऐसी शुरुआत की है जिससे हम आतंकवाद को गहरी चोट पहुंचाएंगे. सिर्फ यही नहीं बल्कि जो लोग वेश बदलकर हमारे देश में अपराध करते हैं उस पर भी जीत पाने की स्थिति में हैं.

बता दें कि असम में एनआरसी की फाइनल लिस्ट के लिए 31 अगस्त की तारीख तय की गई थी. जिसके बाद इसे जारी कर दिया गया है. इस लिस्ट में असम में रह रहे भारतीय नागरिकों के नाम शामिल हैं.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *