कमल हसन बानिजय एशिया के साथ मिलकर तैयार करेंगे ‘कंटेंट’


अभिनेता व राजनेता कमल हसन कंटेंट क्रिएशन प्लेटफॉर्म बानिजय एशिया और टरमरिक मीडिया नेटवर्क प्राइविट लिमिटेड के साथ मिलकर स्क्रीप्टेड और नॉन- स्क्रीप्टेड विषय वस्तु (रीजनल कंटेंट) तैयार करेंगे। बानिजय एशिया टरमरिक मीडिया साथ मिलकर क्षेत्रीय विषय वस्तु (रीजनल कंटेंट) तैयार करेंगे। इसके अलावा वे पार्टनरशिप में ओटीटी और टीवी के लिए भी विषय-वस्तु तैयार करेंगे।

इस बारे में कमल हसन ने कहा, “हम किसी ऐसे कंपनी के साथ पार्टनरशिप करना चाहते थे, जिन्हें कंटेट क्रिएशन का मर्म पता हो और प्रोडक्शन व्यापार के बारे में भी जानकारी रखता हो। हम दीपक (बानिजय एशिया के दीपक धर) से थोड़े समय पहले से इस बारे में बातचीत कर रहे थे। क्षेत्र में उनके विस्तृत ज्ञान को देखते हुए हम एक नए वेंचर में प्रवेश कर भारत में क्षेत्रीय विषय वस्तु तैयार की क्षमता देख सकते हैं।”

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *