कनाडा में 13 जगह हुई चाकूबाजी, 10 लोगों की मौत, 15 ज़ख़्मी

कनाडा के सैसकेचवेन जिले में रविवार को दो समुदायों के बीच कई जगह चाकूबाजी की घटनाएं हुई हैं। इन अलग-अलग घटनाओं में करीब 10 लोगों के मारे जाने की खबर है। साथ ही 15 अन्य लोग घायल हुए हैं। कनाडा की पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। साथ ही दो संदिग्धों की तलाश भी जारी है। चाकूबाजी की ये घटनाएं जेम्स स्मिथ क्री नेशन, वेल्डन गांव और सैसकेटून के उत्तर पूर्वी इलाकों में हुई हैं।

आरसीएमपी सैसकेचवेन के असिस्टेंट कमिश्नर रोंडा ब्लैकमोर का कहना है कि घटना को देखकर लगता है कि कुछ लोगों को जानबूझकर निशाना बनाया गया है। जबकि कई लोगों पर अचानक बिना सुनियोजित तरीके से हमला किया गया है।उनका कहना है कि जिले में जो भी हुआ है वो भयानक है. उनके अनुसार जिले में कुल 13 जगहों पर लोगों को यह तो मृत पाया गया है और या तो वे घायल पाए गए हैं।

रेजिना की पुलिस का कहना है कि उसकी ओर से संदिग्धों की तलाश की जा रही है। इसके लिए पुलिस मांउटी की भी मदद ली जा रही है। पुलिस संदिग्धों की तलाश के लिए कई मोर्चों पर काम कर रही है ताकि उन्हें गिरफ्तार किया जा सके। शहर में लोगों की सुरक्षा के लिए भी बड़ी संख्या में पुलिसबल तैनात किया गया है। इसके साथ ही कनाडियन फुटबॉल लीग भी हो रही है।

इसके तहत सैसकेचवेन रफराइडर्स और विन्नीपेग ब्लू बॉम्बर्स के बीच हो रहे मुकाबले को देखने भी बड़ी संख्या में फैंस आए हुए हैं। इस भीड़ के कारण भी संदिग्धों को खोजने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. फुटबॉल स्टेडियम में भी बड़ी संख्या में पुलिस तैनात की गई है।

मेलफोर्ट के आरसीएमपी सैसकेचवेन के अनुसार इस घटना को लेकर पहला अलर्ट सुबह 7 बजे जारी किया गया था। दो संदिग्धों के लोगों के बीच होने के कारण इस अलर्ट को मैनिटोबा और अल्बर्टा में भी बढ़ा दिया गया था। ताकि लोगों को सुरक्षित रहने के लिए कहा जा सके। दो संदिग्धों में एक 31 साल का डेमियन सैंडरसन है और दूसरा 30 साल का माइल्स सैंडरसन है। दोनों की ही पहचान से संबंधित सूचना भी जारी कर दी गई है।

लगातार अपडेट और ख़बरों के लिए हमारे फ़ेसबुक पेज और ट्विटर ज़रूर फ़ॉलो करें। 

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *