ओप्पो ने लॉन्च किया फाइनेंशियल प्लेटफॉर्म ओप्पो कैश


चीन की प्रमुख स्मार्टफोन कंपनी ओप्पो ने भारत में वित्तीय सेवा कारोबार में कदम रख दिया है। ओप्पो इंडिया ने अपना वित्तीय सेवा ऐप ओप्पोकैश लॉन्च कर दिया है। ओप्पो ने भारत में टेक्नोलॉजी के नए युग के ग्राहकों की वित्तीय जरूरतों के लिए वन स्टॉप सॉल्यूशन मुहैया कराने के उद्देश्य से यह प्लेटफॉर्म पेश किया है। यह ओप्पो के सभी स्मार्टफोन में प्रीइंस्टॉल्ड आएगा और साथ ही अन्य स्मार्टफोन यूजर इसे गूगल प्ले स्टोर से भी डाउनलोड कर सकते हैं।

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल के साथ किया समझौता

मंगलवार को दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में ओप्पोकैश की घोषणा करते हुए कंपनी के उत्पाद एवं विपणन उपाध्यक्ष सुमित वालिया ने कहा कि इसकी मदद से यूजर आसानी से वित्तीय सेवाएं ले सकेंगे और उन्हें ट्रैक भी कर पाएंगे। इसकी मदद से एंड-टू-एंड वित्तीय सॉल्यूशन यूजर को मिलेगा। ओप्पो कैश ग्राहकों से एक स्थायी संबंध कायम करने के उद्देश्य के साथ 50 हजार करोड़ एयूएम और एक करोड़ ग्राहकों को जोड़ने का प्रयास करेगा। पूरी देश में स्थायी पहुंच स्थापित करने के बाद, प्लेटफॉर्म का उद्देश्य अगले 18 महीने में पेमेंट, ऋण, बचत, बीमा, वित्तीय शिक्षा और भारत में पहली बार फाइनेंशियल वेलबीइंग स्कोर जैसी 6 सुविधाएं लॉन्च करेगा। इसके बेटा रिलीज में 5 प्रोडक्ट लॉन्च किए गए हैं, जिसमें फ्रीडम एसआईपी एक यूनिक ऑफर है। फ्रीडम एसआईपी के साथ यूजर 100 रुपए की न्यूनतम निवेश के साथ म्युचुअल फंड में भविष्य की बचत के लिए निवेश कर सकते हैं। ओप्पो कैश के यूजर को फ्री क्रेडिट रिपोर्ट, 2 लाख तक के लोन, 2 करोड़ तक के बिज़नेस लोन और स्क्रीन इंश्योरेंस की सुविधा मिलेगी। ओप्पो की टीम एक फिलिटल पायलेट प्रोग्राम चला रही है जिसमें फाइनेंशियल प्रोडक्ट की सेल्स के लिए ओप्पो स्टोर की स्मार्टफोन्स सेल्ट टीम को तैयार किया जा रहा है और यह प्रोजेक्ट टियर-1, टियर-2 व टियर-3 शहरों के चुनिंदा स्टोर्स में चलाया जाएगा। 6 महीने में इसे देशभर में लॉन्च किया जाएगा।

भारत में ही स्टोर किया जाएगा यूजर्स का डाटा

वन स्टॉप फाइनेंशियल सर्विस एप लॉन्च करने के साथ ही ओप्पो ने डेटा प्राइवेसी के लिए सर्वश्रेष्ठ मानक सुनिश्चित किए हैं और सभी भारतीय नियमों का पालन करते हुए डेटा को भारत में ही स्टोर किया जाएगा। इसमें यूजर को डेटा परमिशन कंट्रोल करने की भी सुविधा मिलेगी। भारत में बेहतरीन फाइनेंशियल सर्विस मुहैया कराने के दृढ़ संकल्प के साथ ओप्पो ने कस्टमर सर्विस टीम भी सेट अप की है, जो यूजर को म्युचुअल फंड में निवेश करने, लोन संबंधी व अन्य समस्याओं को हल करने में मदद करेगी। विभिन्न भारतीय भाषाओं में ट्रेंड कस्टमर सर्विस टीम आने वाले समय में ओप्पो कैश को भारतीय घरों तक पहुंचाने में काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

यूजर्स को फायदा पहुंचाने पर रहेगा फोकस

इस लॉन्च के बारे में बात करते हुए ओप्पो कैश के लीड जफर इमाम ने कहा कि हमारी योजना स्मार्टफोन में ही सभी फाइनेंशियल सर्विस के लिए वन स्टॉप सॉल्यूशन मुहैया कराने की है। जब भी कोई यूजर ओप्पो फोन का उपयोग करे तो सभी फाइनेंशियल सर्विस के सॉल्यूशन बस कुछ क्लिक में उपलब्ध होने चाहिए। भारत में म्युचुअल फंड्स लॉन्च करने वाले हम पहले स्मार्टफोन ब्रैंड हैं और आगे भी अपने 6 प्रोडक्ट रेंज को इनोवेट करते रहेंगे। हम इंडस्ट्री के बेस्ट पार्टनर के साथ सर्विस मुहैया करवा रहे हैं और 1 करोड़ यूजर को इससे फायदा पहुंचाने पर फोकस करेंगे।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *