ओडिशा में कोविड-19 के 2496 नए मामले

भुवनेश्वर, -ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के रिकॉर्ड 2,496 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 57,126 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि नौ और संक्रमित लोगों की मौत हो जाने के बाद राज्य में इस वायरस के कारण मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 333 हो गई है।

संक्रमण के जो नए मामले सामने आए हैं, उनमें से 1,591 लोग विभिन्न पृथक-वास केंद्रों में रह रहे थे, जबकि 905 अन्य मरीजों का पता संक्रमितों के संपर्कों की जांच के दौरान चला। राज्य के 30 में से 29 जिलों में नए मामले सामने आए। अधिकारी ने बताया कि खुर्दा में सर्वाधिक 378 नए मामले सामने आए हैं।

इसके बाद गंजाम में 327, बालेश्वर में 165, सुंदरगढ़ में 156, रायगढ़ा में 146 और कोरापुट में 133 मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने ट्वीट किया, ‘‘बड़े दुख के साथ यह सूचित किया जा रहा है कि अस्पतालों में इलाज के कारण कोरोना वायरस के नौ मरीजों की मौत हो गई।’’

संक्रमण के कारण जिन नौ और लोगों की मौत हुई है, उनमें से चार लोगों की मौत संबलपुर में और दो लोगों की मौत कटक में हुई है। इसके अलावा गंजाम, क्योंझर और नयागढ़ में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।

इसके अलावा राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित 53 और लोगों की मौत हुई है, लेकिन उनकी मौत का कारण संक्रमण के बजाय कुछ और बताया गया है। राज्य में इस समय 17,534 संक्रमित लोगों का उपचार चल रहा है और 39,206 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। ओडिशा में शुक्रवार को 47,887 नमूनों की जांच की गई। राज्य में अब तक 8,55,713 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *