ओडिशा में कोरोनावायरस के 1,594 नए मामले

भुवनेश्वर, – ओडिशा में प्रतिदिन कोरोना अब नया रिकार्ड बना रहा है। वीरवार को जहां राज्‍य में रिकार्ड 1264 कोरोना संक्रमित सामने आये थे वहीं आज शुक्रवार को रिकार्ड को तोड़ते हुए 1594 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है और छह संक्रमितों की मौत भी दर्ज की गयी है। राज्‍य में अब कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 22693 तक पहुंच गया है।

राज्य सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को संक्रमित पाए गए रिकार्ड 1594 मरीज प्रदेश के 28 जिले से हैं। इनमें 1067 क्वारंंटाइन सेंटर से हैं जबकि 527 स्थानीय लोग संक्रमित हुए हैं।

गंजाम जिले से सर्वाधिक 732, खुर्दा जिले से 320, कटक जिले से 136, भद्रक जिले से 60, सुन्दरगड़ जिले से 56, बौद्ध जिले से 41, कोरापुट जिले से 33, मयूरभंज जिले से 32, पुरी जिले से 30, बालेश्वर जिले से 22, केन्दुझर जिले से 20, कंधमाल जिले से 17, सम्बलपुर जिले से 13, अनुगुल जिले से 10, नयागड़ जिले से 10, केन्द्रापड़ा जिले से 9, मालकानगिरी जिले से 9, झारसुगुड़ा जिले से 8, बरगड़ जिले से 8, कालाहांडी जिले से 1, नुआपड़ा जिले से 1, गजपति जिले से 3, जगतसिंहपुर जिले से 3, नवरंगपुर जिले से 3, जाजपुर जिले से 5, ढेंकानाल जिले से 2, सुवर्णपुर जिले से 4, बलांगीर जिले से 6 कोरोना संक्रमित मरीज की पहचान हुई है।

राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक आज जिन 6 लोगों की कोरोना से मौत हुई उसमें 3 गंजाम जिले से हैं जबकि गजपति जिले से 1, भद्रक जिले से 1, रायगड़ा जिले से 1 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई है। मृतकों में 4 पुरुष एवं दो महिला हैं। गंजाम जिले में मरने वाली दो महिला की उम्र 50 ए​वं 59 साल है जबकि पुरुष की उम्र 44 साल है।

उसी तरह से रायगड़ा जिले से मरने वाले व्यक्ति की उम्र 71 साल है जबकि यह व्यक्ति मधुमेह, हाई ब्लडप्रेशर एवं किडनी की बीमारी से पीड़ित था। इसके अलावा भद्रक से मरने वाले मरीज की उम्र 60 साल है। यह मरीज भी मधुमेह एवं हाई ब्लडप्रेशर से पीड़ित था। गजपति जिले से मरने वाले मरीज की उम्र 53 साल है और इस मरीज को पहले से कोई बीमारी नहीं थी।

प्रदेश में अब तक 4 लाख 33 हजार 578 लोगों का कोविड टेस्ट हुआ है, जिसमें से 22693 लोग संक्रमित पाए जाने की जानकारी राज्य सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की तरफ से दी गई है।

इनमें से 14,392 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं जबकि सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 8148 तक पहुंच गई है। शुक्रवार को 6 लोगों की मृत्यु को मिलाकर कोरोना से अब तक 120 लोगों की मौत हो चुकी है। 33 अन्य लोगों की मौत कोरोना से स्वस्थ होने के बाद अन्य बीमारी से हुई है।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *