12 सितंबर से सभी लाइनों पर दौड़ेगी मेट्रो, डीएमआरसी ने की लोगों से ये अपील

कोरोना काल में दिल्ली मेट्रो परिचालन के पहले चरण की सफलता के बाद आजसे दूसरे चरण में मेट्रो सेवा का विस्तार होगा।

एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन को छोड़कर दिल्ली मेट्रो सभी लाइन पर दौड़ती दिखेगी। जिसमें आज से मैजेंटा लाइन (जनकपुरी पश्चिम से बॉटनिकल गार्डन) और ग्रे लाइन (द्वारका से नजफगढ़) पर भी मेट्रो का परिचालन शामिल है।

मेट्रो परिचालन के दूसर चरण में पहुंचने पर मेट्रो की सेवा को सुबह और शाम के लिए दो-दो घंटे तक बढ़ा दिया है।

मेट्रो सेवा का अन्य लाइनों पर विस्तार होने से मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों के लिए समय सीमा को बढ़ा दिया गया है।

मेट्रो का दिनभर में अब 12 घंटे के लिए परिचालन होगा। सुबह और शाम छह-छह घंटे मेट्रो दौड़ेगी। यात्री सुबह सात बजे से लेकर दोपहर एक बजे तक और शाम को चार बजे से लेकर रात दस बजे तक मेट्रो में सफर कर सकेंगे।

सुबह और शाम के समय में मेट्रो सेवा को दो घंटे के लिए बढ़ाया गया है।

तीसरे चरण में 12 सितंबर से मेट्रो की सभी लाइन पर मेट्रो का परिचालन शुरू हो जाएगा।

मेट्रो शनिवार से एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन (नई दिल्ली से द्वारका सेक्टर-21) पर भी दौड़ती नजर आएगी। इस लाइन के शुरू होने के साथ मेट्रो का परिचालन सुबह छह बजे से लेकर रात 11 तक हो जाएगा। फिर यात्री मेट्रो में दिनभर सफर कर सकेंगे।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *