एप्पल वॉच 15 सितंबर को लॉन्च होने की संभावना

सैन फ्रांसिस्को -ग्लोबल टेक जाएंट-एप्पल 15 सितंबर को अपने वर्चुअल इवेंट में कम लागत वाले फिटनेस ट्रैकर्स एप्पल वॉच सीरीज 3 को रिप्लेस करके सस्ती वॉच लॉन्च कर सकता है।

एप्पल के विश्वसनीय इनसाइडर सूत्र जॉन प्रोसेर ने भी पुष्टि की है कि इस सस्ती वॉच को 15 सितंबर को वर्चुअल इवेंट के दौरान पेश किया जाएगा और इसमें एप्पल वॉच सिरीज 4 जैसा डिजाइन होगा।

उन्होंने बताया कि वॉच 40 एमएम और 44 एमएम दो साइज में आएगी। इस वॉच में एक पुरानी एम 9 मोशन चिप के होने की बात भी कही जा रही है जो आईफोन 6एस, ओरिजिनल आईफोन एसई और 5 जनरेशन आईपैड में होती है।

एप्पल ने हाल ही में यूरेशियन इकोनॉमिक कमीशन डेटाबेस(ईईसी) में अधिक अप्रकाशित वॉच मॉडल फाइल किए हैं।

मैक रूमर्स के रिपोर्ट के मुताबिक, ईईसी द्वारा प्रकाशित डाक्यूमेंट के अनुसार 8 एप्पल वॉच और 7 आईपैड मॉडल पंजीकृत किए हैं, जिसका मतलब है कि एप्पल जल्द ही एप्पल वॉच और आईपैड लॉन्च करेगा।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *