एनसीएलएटी आदेश को चुनौती देने वाली टाटा की याचिका पर सुनवाई 10 जनवरी को


टाटा संस प्राइवेट लिमिटेड (टीएसपीएल) की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 10 जनवरी को सुनवाई करेगा, जिसमें टाटा समूह के कार्यकारी अध्यक्ष के पद पर साइरस मिस्त्री को बहाल करने के एनसीएलएटी के फैसले को चुनौती दी गई है। शीर्ष अदालत की वेबसाइट पर मंगलवार को दर्शाया गया कि प्रधान न्यायाधीश एस. ए. बोबडे, न्यायमूर्ति बी. आर. गवई और न्यायमूर्ति सूर्यकांत की पीठ के समक्ष याचिका को सूचीबद्ध किया जाना है।

टाटा संस ने दी है फैसले को चुनौती
टीएसपीएल ने राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीलीय अधिकरण (NCLT) के 18 दिसंबर के उस फैसले को चुनौती दी है, जिसमें साइरस इन्वेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड और मिस्त्री को बड़ी राहत देते हुए उन्हें टीएसपीएल के कार्यकारी अध्यक्ष पद पर बहाल करने का आदेश दिया गया था। साथ ही एनसीएलएटी ने कहा था कि एन. चंद्रशेखरन की टीएसपीएल के प्रमुख के पद पर नियुक्ति अवैध थी।

टाटा समूह में नहीं लौटेंगे मिस्त्री
मिस्त्री ने इस दौरान रविवार को एक बयान में कहा कि टाटा समूह में वापस लौटने में उनकी कोई दिलचस्पी नहीं है और यह निर्णय समूह के हित में लिया गया है, जिसका हित किसी भी व्यक्तिगत हितों से अधिक महत्वपूर्ण है। शापूरजी पालोनजी परिवार के साइरस मिस्त्री दिसंबर, 2012 में रतन टाटा के स्थान पर टाटा संस के कार्यकारी अध्यक्ष बने थे। इस पद की वजह से वह टाटा पावर और टाटा मोटर्स जैसी टाटा समूह की सभी सूचीबद्ध कंपनियों के मुखिया बन गए थे।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *