एंडी फ्लावर ने 12 साल बाद इंग्लैंड का साथ छोड़ा


एंडी फ्लावर 2007 में इंग्लैंड के सहायक कोच बने थे. जिसके बाद 2009 में उन्हें मुख्य कोच के पद पर नियुक्त किया गया था. इंग्लैंड ने उनकी कोचिंग में 2010 का टी-20 विश्व कप जीता था और भारत को भी उसी की धरती पर टेस्ट सीरीज हराई थी. उनकी कोचिंग में इंग्लैंड की टीम टेस्ट की नंबर-1 टीम भी बनी थी और इंग्लैंड ने 2010-11 की एशेज सीरीज को भी अपने नाम किया था.

2013/14 में ऑस्ट्रेलिया के हाथों एशेज सीरीज 5-0 से हारने के बाद उन्हें अपना स्थान छोड़ना पड़ा था. साल 2014 के बाद उन्हें इंग्लैंड लायंस टीम का कोच बना दिया गया था. बता दें, कि इंग्लैंड लायंस इंग्लैंड की ए टीम है. जिसमे युवा खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए तैयार किया जाता है.

बता दें, कि एंडी फ्लावर जिम्बाब्वे टीम के एक दिग्गज खिलाड़ी रहे हैं. उन्होंने 63 टेस्ट मैच और 213 वनडे मैच जिम्बाब्वे टीम के लिए खेले हुए हैं. टेस्ट में उन्होंने 51.5 की औसत से 4794 रन व वनडे में 35.3 की औसत से 6786 रन बनाये हुए हैं.

इंग्लैंड के पूर्व कोच एंडी फ्लावर ने अपने एक बयान में कहा ,

‘2010-11 में एशेज जीत मेरे कोचिंग करियर में सबसे यादगार है. ऑस्ट्रेलिया में जीतना मुश्किल था, इसलिए निश्चित रूप से यह मेरे कोचिंग करियर में वास्तव में गर्व करने वाला क्षण था. युवा खिलाड़ियों को उस चुनौती को सफलतापूर्वक लेते देखना अद्भुत था.’

एंडी फ्लावर ने आगे अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा ,

‘2012-13 में भारत की धरती पर सीरीज जीत भी मेरे कोचिंग करियर का आकर्षण रही है. उन परिस्थितियों में कुछ महान खिलाड़ियों के खिलाफ जीत हासिल करना वास्तव में एक विशेष उपलब्धि थी.

2010 टी-20 विश्व कप जीत भी शानदार थी. जिस तरह से हमने उस विश्व कप में स्वतंत्रता और आक्रामकता के साथ क्रिकेट खेली उनका हिस्सा बनना मजेदार था. मैंने काफी लंबे समय से ब्रेक नहीं लिया था, इसलिए फिलहाल मैं ब्रेक ले रहा हूँ.’

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *