उद्धव बने ठाकरे परिवार के पहले मुख्यमंत्री


शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने गुरुवार शाम महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. वह राज्य के 18वें मुख्यमंत्री बने हैं. वह महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनने वाले शिवसेना के तीसरे नेता हैं. उनसे पहले मनोहर जोशी और नारायण राणे राज्य के मुख्यमंत्री रह चुके हैं.

छह लोगों ने भी ली मंत्री पद की शपथ
गुरुवार शाम ठाकरे के अलावा छह नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली. राज्य के गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी ने ठाकरे सहित सभी लोगों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. राज्य में विधानसभा के चुनाव 21 अक्टूबर को हुए थे. इसके नतीजें 24 अक्टूबर को आए थे. भाजपा 105 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी थी. 56 सीटों के साथ शिवसेना दूसरी बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी.

नाटकीय घटनाक्रम के बाद उद्धव बने सीएम
एनसीपी को 54 और कांग्रेस को 44 सीटें मिली थीं. नाटकीय घटनाक्रम के बाद शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस सरकार बनाने में कामयाब रही. इससे पहले बीते शनिवार को एनसीपी के अजीत पवार के समर्थन से देवेंद्र फडणवीस ने सरकार बनाने का दावा किया था. देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद की और अजीत पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. लेकिन, यह सरकार 80 घंटे तक ही चल सकी. शिवसेना और सहयोगी दलों की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने फडणवीस को बहुमत साबित करने का निर्देश दिया था. लेकिन इससे पहले ही उन्होंने इस्तीफा दे दिया.

पहली बार ठाकरे परिवार का सदस्य सीएम बना
ठाकरे के साथ शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी के दो-दो नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली. इस मौके पर तीनों दलों के वरिष्ठ नेता और हजारों कार्यकर्ता मौजूद थे. पहली बार ठाकरे परिवार का कोई सदस्य महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बना है.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *