ईदई चक्रवात- बच्चों की मदद के लिए संयुक्त राष्ट्र ने की अपील

संयुक्त राष्ट्र, 24 मार्च। संयुक्त राष्ट्र ने अफ्रीका में आए ईदई चक्रवात से प्रभावित बच्चों की मदद के लिए अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से अपील की है। इदई से 700 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 2000 लोग बेघर हो चुके हैं।

फोटो स्रोत-एएफपी

यूनिसेफ की कार्यकारी निदेशक हेनरीटा फोर ने तूफान से सबसे ज्यादा प्रभावित स्थानों में से एक बीरा का दौरा करने के बाद शनिवार को कहा, “मोजाम्बिक के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में बच्चों को बचाने और उनकी सहायता करने के लिए हमारे पास समय कम है।“

फोर ने कहा, “बीरा के ईदाई चक्रवात से त्रस्त होने के एक सप्ताह बाद राहत एजेंसियों ने सिर्फ नुकसान का पैमाना लगाना शुरू किया है।“

उन्होंने देश के 10 लाख से ज्यादा लोगों को तत्काल राहत पहुंचाने तथा कॉलरा जैसी पानी से फैलने वाली बीमारियों को फैलने से रोकने के लिए अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से और ज्यादा सहयोग मांगा है।

सरकार के शुरुआती अनुमान के अनुसार, देशभर के 18 लाख लोग जिनमें नौ लाख बच्चे हैं, पिछले सप्ताह आए इस तूफान से प्रभावित हुए हैं।

ऊष्णकटिबंधीय गिराव के कारण मलावी में आए इदाई तूफान के कारण लोगों को घरों से निकलकर गिरिजाघरों, स्कूलों तथा सार्वजनिक इमारतों में रहना पड़ा है।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *