इजरायल ने बस ऑपरेटरों को 2026 तक सिर्फ इलेक्ट्रिक बसें खरीदने का दिया आदेश

इजरायल में 2026 से खरीदी गई सभी बसें इलेक्ट्रिक टाइप की होनी चाहिए। ये जानकारी इजरायल के पर्यावरण संरक्षण मंत्रालय ने दी।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि 2024 तक खरीदी गई कम से कम 30 प्रतिशत बसें शून्य उत्सर्जन वाली होंगी और 2025 तक खरीदी गई बसों में से आधी उत्सर्जन मुक्त होनी चाहिए।
बयान में कहा गया कि सार्वजनिक परिवहन को विद्युतीकृत करने के प्रयासों के तहत इजरायल में सभी नगरपालिका सार्वजनिक परिवहन 2026 तक शून्य उत्सर्जन के साथ होंगे।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, आज डीजल से चलने वाली बसें इजरायल में सभी वाहनों के 1 प्रतिशत से भी कम हैं, लेकिन सभी नाइट्रोजन ऑक्साइड का लगभग 16 प्रतिशत और सभी कालिख कणों का लगभग सात प्रतिशत उत्सर्जित करती हैं।

इसके विपरीत, इलेक्ट्रिक बसों ने ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन में 80 प्रतिशत तक की कटौती की और शोर को तीन गुना कम कर दिया है।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *