इंडियन एशियन डिजाइनर वीक का रंगारंग आगाज

नई दिल्ली। राजधानी में बहुप्रतीक्षित एशियन डिजाइनर वीक के समर संस्करण का रंगारंग आगाज हुआ। इंडियन एशियन डिजाइनर वीक (समर 2019) के पहले दिन की ओपनिंग मशहूर डिजाइनर रोजी अहलूवालिया ने की। कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए अहलूवालिया ने अपने कुछ शानदार संग्रह भी प्रस्तुत किए। साथ ही रैंप पर नेक्स्ट जेनरेशन की उभरती प्रतिभा का प्रदर्शन भी देखने को मिला।

मेगा शो का आगाज अनुभवी फैशन डिजाइनर रोजी अहलूवालिया की डिजाइन के साथ हुआ। एशियाई डिजाइनर सप्ताह का शुरुआती दिन उत्साह और रचनात्मकता से भरा रहा, जहां अनुभवी और युवा डिजाइनरों व मॉडल्स ने रैंप जलवे भी बिखेरे। आयोजन में डीआईए जबलपुर के छात्रों के साथ-साथ मस्कान सैनिक और भावना वर्मा, श्रेया गुप्ता, राधिका करवा के साथ बिहार के वीआईडीएम, पावनी मेहरा और एनआईआईएफडी मुंबई के छात्रों ने अपने अद्भुत डिजाइनों से वहां मौजूद लोगों का दिल जीत लिया।

आयोजन के पहले दिन शनिवार को रोजी अहलूवालिया, शुभदीप मित्रा, सोनिया गाबा, साना खान, खुशी चौहान व दिव्या ने शानदार जलवे दिखाए। पहले दिन का समापन चंदानी और रुचिका के अद्भुत संग्रहों के साथ हुआ। बता दें कि एशियाई डिजाइनर वीक हर उस व्यक्ति के लिए बड़ा मंच साबित हो सकता है जो फैशन की दुनिया में अपना एक अलग मुकाम बनना चाहते हैं।

इंडियन एशियन डिजाइनर वीक यह आठवा संस्करण है, जिसका आयोजन राजधानी दिल्ली के द्वारका में किया गया है। इस मेगा फैशन ईवेंट को एशियाई फैशन डिजाइन काउंसिल (एएफडीसी) द्वारा प्रस्तुत किया गया है, जो एक गैर-लाभकारी संगठन है। यह संगठन मुख्य रूप से अपने प्रमुख संघ, एशियन डिजाइनर वीक के माध्यम से युवा डिजाइनरों को प्रोत्साहित करने की दिशा में काम करता है।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *