इंडिगो को पहली तिमाही में 1,203 करोड़ का मुनाफा


सबसे बड़ी निजी एयरलाइन इंडिगो का परिचालन करने वाली इंटरग्‍लोब एविएशन ने शुक्रवार को बताया कि चालू वित्‍त वर्ष की पहली तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा 42 गुना बढ़कर 1203.10 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। कंपनी ने बताया कि पिछले वित्‍त वर्ष की समान तिमाही में उसे 27.80 करोड़ रुपए का लाभ हुआ था।

कंपनी ने शेयर बाजारों को दी सूचना में कहा है की वित्‍त वर्ष 2019-20 की अप्रैल-जून तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 9,786.94 करोड़ रुपए हो गई, जो पिछले साल की समान तिमाही में 8,259.69 करोड़ रुपए थी। कंपनी का राजस्‍व भी लगभग 45 प्रतिशत बढ़कर 9420 करोड़ रुपए रहा।

इंडिगो के सीईओ रंजय दत्‍ता ने कहा कि कंपनी ने अभी तक का अपना सर्वोच्‍च मुनाफा दर्ज किया है। उन्‍होंने कहा कि मजबूत यात्री राजस्‍व के साथ ही कार्गो ढुलाई में तेज वृद्धि की वजह से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है। कंपनी का यह अच्‍छा प्रदर्शन ऐसे समय में सामने आया है, जब इसके सह-प्रवर्तक राकेश गंगवाल और राहुल भाटिया के बीच लड़ाई अपनी चरम सीमा पर पहुंच गई है।

इंडिगो, जो कि अपने विस्‍तार पथ पर अग्रसर है, के बेड़े में 235 हवाई जहाज हैं। यह 70 गंत्‍वयों के लिए उड़ान सेवाएं संचालित करती है। 30 जून तक कंपनी के पास 17,337.1 करोड़ रुपए की नकदी है। चालू वित्‍त वर्ष की दूसरी तिमाही के लिए कंपनी को उम्‍मीद है कि एएसके (उपलब्‍ध सीट प्रति किलोमीटर) बढ़कर 28 प्रतिशत हो जाएगी।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *