आसनसोल में राम नवमी के दौरान हिंसा मामले में 10 गिरफ्तार

कोलकाता, 16 अप्रैल| पश्चिम बंगाल के दूसरे सबसे अधिक जनसंख्या वाले शहर आसनसोल में राम नवमी के जुलूस के दौरान भड़की हिंसा के मामले में 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस आयुक्त लक्ष्मी नारायण मीणा ने बताया कि बराकर स्टेशन रोड पर हुई हिंसा में पुलिस की दो गाड़ियों में तोड़फोड़ करने के बाद उन्हें आग के हवाले कर दिया गया था। उन्होंने आगे कहा कि, अब मामला पूरी तरह शांत है और हालात पर काबू पा लिया गया है।

उन्होंने कहा, “मामला राजनीति से जुड़ा है या नहीं, फिलहाल इस बात का पता नहीं चल पाया है।”

वहीं विश्व हिंदू परिषद के प्रवक्ता सौरीश मुखर्जी ने दावा किया कि यह हिंसा राम नवमी के जुलूस पर पत्थरबाजी के बाद भड़की।

उन्होंने कहा, “ऐसे हालात पिछले साल भी बने थे। दुर्भाग्यवश पुलिस और प्रशासन इन असामाजिक तत्वों के खिलाफ कभी कार्रवाई नहीं करते।”

उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा पीटे जाने पर कई लोग घायल हुए हैं। मीणा ने कहा कि हिंसा भड़कने की मुख्य वजह की जांच की जा रही है। मुखर्जी ने बताया कि मंगलवार को आसनसोल में और उसके आसपास और भी कई रैलियां निकाली जाएंगी।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *