आयुष्मान ने बिग बी संग काम करने को लेकर लिखा नोट

मुंबई, – बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना ने अपनी फिल्म गुलाबो सिताबो के सह-कलाकार अमिताभ बच्चन पर एक नोट लिखा है कि किस तरह से वह उन्हें प्रेरित करते रहे हैं।

अपने नोट में आयुष्मान लिखते हैं, जब भी हमारे देश में कोई नौजवान अभिनय के क्षेत्र में कदम रखना चाहता है तो उसका ध्येय होता है अमिताभ बच्चन। मेरी आखिरी फिल्म में एक डायलॉग था कि बच्चन बनते नहीं है बच्चन तो बस होते हैं।

जब मैंने बचपन में चंडीगढ़ के नीलम सिनेमा में हम देखी थी और बिग बच्चन को बड़े पर्दे पर देखा था तो शरीर में ऐसी उर्जा उत्पन्न हुई जिसने मुझे अभिनेता बनने पर मजबूर कर दिया।
आयुष्मान आगे लिखते हैं, मेरा पहला टीवी शूट मुकेश मिल्ज में हुआ था और यही वो जगह थी जहां जुम्मा चुम्मा दे दे गाना शूट हुआ था।

उस दिन मुझे आई हेव अराइव्ड वाली फीलिंग आ गई थी। अगर तब यह हाल था तो आज आप सोच सकते होंगे मैं किस अनुभूति से गुजर रहा होऊंगा। गुलाबो सिताबो में मेरे सामने बतौर सह-कलाकार यह हस्ती खड़ी थी और किरदारों की प्रवृत्ति ऐसी थी कि हमें एक-दूसरे को बहुत सहना पड़ा। वैसे असल में मेरी क्या मजाल कि मैं उनके सामने कुछ बोल पाऊं।

वह आखिर में लिखते हैं, इस विस्मयकारी अनुभव के लिए मैं शूजित दा का धन्यवाद कहना चाहूंगा कि उन्होंने मुझे अमिताभ बच्चन जैसे महानायक के साथ एक फ्रेम में दिखाया है। आप मेरे गुरु हैं, आपका हाथ थाम कर यहां तक पहुंचा हूं।

इसके साथ आयुष्मान ने इस नोट को खत्म करते हुए लिखा, सौ जन्म कुर्बान यह जन्म पाने के लिए, जिंदगी ने दिए मौके हजार हुनर दिखाने के लिए।

 

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *