‘आजादी मार्च’ ने कराची से इस्लामाबाद कूच किया


जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम-फजल (जेयूआई-एफ) ‘आजादी मार्च’ कराची से इस्लामाबाद के लिए प्रस्थान कर गया है। इसकी अगुवाई जेयूआई-एफ के प्रमुख मौलाना फजलुर रहमान कर रहे हैं और इन्होंने मौजूदा पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) सरकार को सत्ता से हटाने का आह्वान किया है।

डॉन न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, हजारों लोग जुलूस में भाग ले रहे हैं। इसमें मदरसे के छात्र भी शामिल हैं। इसके अलावा राजनीतिक दलों के काफिले, जिसमें पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी), पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन), आवामी नेशनल पार्टी (एएनपी) और अन्य न जुलूस में रविवार को भाग लिया, जो कराची के शोहराब गोथ इलाके से शुरू हुआ।

जेयूआई-एफ नेतृत्व, पीपीपी नेताओं रजा रब्बानी, सईद गनी, पीएमएल-एन नेताओं मोहम्मद जुबैर, निहाल हाशमी, एएनपी के शाही सैयद व अन्य कंटेनर पर सवार थे, जिसे गुरुवार को इस्लामाबाद पहुंचना है।

जुलूस के प्रतिभागियों को अपने संबोधन में जेयूआई-एफ प्रमुख ने कहा कि विपक्ष ने वार्ता टीम के सभी मांगों को नकार दिया है, जिसे पीटीआई सरकार ने भेजा था और वे न्यायपालिका के फैसले के अनुसार धरना देंगे।

उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री इमरान खान को इस्तीफा देना होगा। करांची में हजारों लोग जमा हुए हैं, जब देशभर से लोग इस्लामाबाद पहुंचेंगे तो सरकार क्या करेगी।”

उन्होंने कहा, “मैं इस्लामाबाद में भविष्य के घटनाक्रम की घोषणा करूंगा।”

रहमान ने कहा, “हम सकारात्मक राजनीति का समर्थन करते हैं। हमने पूरा जीवन देश के संविधान के निष्ठा में बिताया है और हमने चरमपंथ (इसके बदले) का सामना किया है।”

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *