आईसीआईसीआई बैंक का दूसरी तिमाही में शुद्ध मुनाफा 28 फीसदी घटा


आईसीआईसीआई बैंक ने वित्त वर्ष 2019-20 की दूसरी तिमाही के शुद्ध मुनाफे में 27.94 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है। बैंक का दूसरी तिमाही में शुद्ध मुनाफा साल भर पहले की समान अवधि के 909 करोड़ रुपये से घटकर 655 करोड़ रुपये रहा।

बैंक ने शनिवार को एक बयान में कहा कि एकुमुलेटेड डिफर्ड टैक्स की पुनर्गणना के कारण एक बार के अतिरिक्त अधिभार के असर को अलग कर दिया जाए तो कर के बाद का मुनाफा दूसरी तिमाही में पिछले वर्ष की समान अवधि के 909 करोड़ रुपये के मुकाबले 3,575 करोड़ रुपये होगा।

हालांकि दूसरी तिमाही के दौरान बैंक की शुद्ध आय एक साल पहले की समान अवधि के 6,418 करोड़ रुपये से बढ़कर 8,057 करोड़ रुपये रही।
बैंक ने कहा कि दूसरी तिमाही का शुद्ध ब्याज मार्जिन पहली तिमाही के 3.61 प्रतिशत और पिछले साल की दूसरी तिमाही के 3.33 प्रतिशत के मुकाबले 3.64 प्रतिशत रहा।

बयान में कहा गया है, “शुद्ध गैर निष्पादित परिसंपत्तियां 30 सितंबर, 2018 के 22,086 करोड़ रुपये से घटकर 30 सितंबर, 2019 को 10,916 करोड़ रुपये हो गईं।”

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *