आईपीएल: धोनी की दमदार पारी की बदौलत चेन्नई ने लगाई जीत की हैट्रिक

चेन्‍नई:  एमएस धोनी (75*) की दमदार पारी की बदौलत चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स ने आईपीएल-12 में अपनी जीत की हैट्रिक पूरी की। चेन्‍नई ने रविवार को आईपीएल 2019 के रोमांचक 12वें मैच में राजस्‍थान रॉयल्‍स को रन से मात दी। चेन्‍नई की यह लगातार तीसरी जीत रही जबकि राजस्‍थान की लगातार तीसरी हार।

एमए चिदंबरम स्‍टेडियम पर चेन्‍नई ने पहले बल्‍लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 175 रन बनाए। जवाब में राजस्‍थान की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 167 रन बना सकी।

रॉयल्‍स को अंतिम तीन ओवरों में 44 रन की जरूरत थी। स्‍टोक्‍स-आर्चर ने ब्रावो के ओवर में 19 रन बटोरते हुए रॉयल्‍स के पाले में गेंद ला दी। इसके बाद शार्दुल ठाकुर द्वारा किए पारी के 19वें ओवर में दोनों बल्‍लेबाजों ने 13 रन बनाए। आखिरी ओवर में राजस्‍थान को जीत के लिए 12 रन की दरकार थी। ब्रावो ने पहली ही गेंद पर मैच में ट्विस्‍ट ला दिया। उन्‍होंने बेन स्‍टोक्‍स (46) को सुरेश रैना के हाथों कैच आउट करा दिया। बाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने 26 गेंदों में एक चौके और तीन छक्‍के की मदद से 46 रन की पारी खेली। इसके बाद ब्रावो ने तख्‍ता पलट दिया और रॉयल्‍स के हाथों से मैच छीन लिया।

चहर ने चरमराया रॉयल्‍स का शीर्षक्रम

विशाल लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी राजस्‍थान को कप्‍तान अजिंक्‍य रहाणे के रूप में पहला झटका लगा। पारी के पहले ओवर की दूसरी गेंद पर जडेजा ने रहाणे का शानदार कैच लपका। दीपक चहर के खाते में यह विकेट दर्ज हुआ। चहर ने तीसरे ओवर की अंतिम गेंद पर संजू सैमसन (8) को कवर्स में सुरेश रैना के हाथों कैच आउट कराया।

स्मिथ-त्रिपाठी ने रॉयल्‍स को संभाला

तीन विकेट जल्‍दी गिरने के बाद राजस्‍थान को स्‍टीव स्मिथ और राहुल त्रिपाठी (39) ने संभाला। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 61 रन की साझेदारी की और टीम की मैच में वापसी कराई। यह जोड़ी खतरनाक रूप अख्तियार कर रही थी, लेकिन तभी इमरान ताहिर की फिरकी का जादू चला। उन्‍होंने अपनी ही गेंद पर राहुल का शानदार कैच लपका और रॉयल्‍स को चौथा झटका दिया। इसके बाद ताहिर ने सीएसके को बहुत बड़ी सफलता दिलाई। उन्‍होंने स्‍टीव स्मिथ (28) को लांग ऑन में स्‍थानापन्‍न खिलाड़ी ध्रुव शोरे के हाथों कैच आउट कराया।

स्‍टोक्‍स-आर्चर ने बदली तस्‍वीर

स्मिथ का विकेट गिरते ही मुकाबला राजस्‍थान की पकड़ से बाहर जाता दिखा। मगर स्‍टोक्‍स और जोफ्रा आर्चर ने बाजी पलट दी। दोनों ने तेजी से 44 रन की साझेदारी की और अचानक रॉयल्‍स को जीत के करीब पहुंचा दिया। स्‍टोक्‍स का अंतिम ओवर में आउट होना राजस्‍थान को बहुत भारी पड़ा। ब्रावो के सामने आर्चर और श्रेयस गोपाल जरूरी रन नहीं बना सके और टीम को बड़ा नुकसान झेलना पड़ा। चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स की तरफ से दीपक चहर, शार्दुल ठाकुर, इमरान ताहिर और ड्वेन ब्रावो को दो-दो विकेट मिले।

चेन्‍नई को लगे तिहरे झटके

इससे पहले एमएस धोनी (75*) और सुरेश रैना (36) की दमदार पारियों की बदौलत चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स ने रविवार को आईपीएल-12 के 12वें मैच में राजस्‍थान रॉयल्‍स के सामने 176 रन का लक्ष्‍य रखा है। चेन्‍नई ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 175 रन बनाए। थाला धोनी अपने रंग में नजर आए और उन्‍होंने 46 गेंदों में 4 चौके व 4 छक्‍के की मदद से 75* रन की पारी खेली। धोनी के साथ रविंद्र जडेजा 8* रन बनाकर नाबाद रहे।

अपने होमग्राउंड पर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स की शुरुआत अच्‍छी नहीं रही। अंबाती रायुडू (1) दूसरे ही ओवर में डगआउट लौट गए। जोफ्रा आर्चर ने धीमी गति की शॉर्ट गेंद डाली, जिस पर रायुडू ने अपर कट खेलने का प्रयास किया। गेंद और बल्‍ले का अच्‍छा संपर्क नहीं बना और गेंद बल्‍ले के ऊपरी किनारे पर लगकर विकेटकीपर जोस बटलर के हाथों में गई। जल्‍द ही बेन स्‍टोक्‍स ने बैकवर्ड प्‍वाइंट पर शेन वॉटसन (13) को जोफ्रा आर्चर के हाथों कैच आउट कराकर सीएसके को दूसरा झटका दिया। जाधव ने आते ही दो बाउंड्री जमाकर माहौल जमाया, लेकिन धवल कुलकर्णी ने उन्‍हें विकेटकीपर जोस बटलर के हाथों कैच आउट कराकर चेन्‍नई को तीसरा झटका दिया।

धोनी-रैना ने संवारी चेन्‍नई की पारी

तीन विकेट जल्‍दी गिरने के बाद एमएस धोनी और सुरेश रैना (36) ने चेन्‍नई की पारी को संभाला। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 61 रन की साझेदारी की और टीम का स्‍कोर 80 रन के पार लगाया। यह जोड़ी खतरनाक बनती जा रही थी, लेकिन तभी जयदेव उनाडकट ने रैना को बोल्‍ड करके मेजबान टीम को बड़ा झटका दिया। धोनी के चेहरे के भाव से स्‍पष्‍ट दिखा कि रैना का विकेट कितने गलत पर गिरा।

ब्रावो-धोनी ने फैंस को किया खुश

धोनी को फिर ड्वेन ब्रावो (27) का अच्‍छा साथ मिला और दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 56 रन की साझेदारी करके चेन्‍नई को सम्‍मानजनक स्‍कोर तक पहुंचाया। धोनी ने इस बीच अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्‍होंने 39 गेंदों में चार चौके और एक छक्‍के की मदद से पचासा पूरा किया। आर्चर ने ब्रावो को कुलकर्णी के हाथों कैच आउट कराकर इस साझेदारी को तोड़ा।

इससे पहले राजस्‍थान रॉयल्‍स के कप्‍तान अजिंक्‍य रहाणे ने रविवार को आईपीएल 2019 के 12वें मैच में चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। एमए चिदंबरम स्‍टेडियम पर खेले जा रहे मुकाबले में सीएसके ने अपनी टीम में एक बदलाव किया है। हरभजन सिंह की जगह मिचेल सैंटनर को शामिल किया गया है।

चेन्‍नई ने आईपीएल-12 में धमाकेदार शुरुआत करते हुए अपने शुरुआती दोनों मुकाबले जीते। सीएसके ने अपने पहले मैच में घर पर विराट कोहली की टीम को मात दी इसके बाद दिल्ली के धुरंधरों को उनके ही घर पर धूल चटाई। ऐसे में 2 मैच में 2 में जीत हासिल करने के बाद धोनी की टीम का आत्म विश्वास बढ़ा हुआ है। उधर, राजस्‍थान रॉयल्‍स की टीम अंक तालिका में आखिरी स्‍थान पर है। उसे अपने दोनों मुकाबलों में शिकस्‍त का सामना करना पड़ा है। अजिंक्‍य रहाणे की कोशिश चेन्‍नई को मात देकर जीत का खाता खोलने की होगी।

चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच अबतक हुए मुकाबलों के परिणामों पर नजर डाली जाए तो सीएसके का पलड़ा ही भारी दिखाई पड़ता है। दोनों के बीच अबतक कुल 19 मैच खेले जा चुके हैं। जिसमें 12 बार बाजी चेन्नई के और 7 बार राजस्थान के हाथ लगी है। आंकड़ों को इस नजरिए से देखें तो मुकाबला बराबरी का ही दिखाई पड़ता है। लेकिन जब चेपक के मैदान पर मुकाबले की बात आती है तो ये पूरी तरह एक तरफा हो जाता है। इस मैदान पर दोनों टीमों के बीच कुल 6 बार भिड़ंत हुई है जिसमें चेन्नई ने पांच मैचों में जीत दर्ज की जबकि राजस्थान केवल एक मुकाबला अपने नाम कर सका।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *