आईआईटी, एनआईटी और आईआईआईटी में स्नातक पाठ्यक्रमों की दाखिला प्रक्रिया शुरू

नई दिल्ली, 13 सितंबर। शिक्षा मंत्रालय द्वारा आईआईटी, एनआईटी और आईआईआईटी में विभिन्न स्नातक कार्यक्रमों के लिए केंद्रीकृत सीट आवंटन प्रक्रिया गठित की गई है। 23 आईआईटी, 31 एनआईटी, 26 आईआईआईटी, 30 जीएफआईटी में कुल 54,477 सीटों के लिए लगभग 2.2 लाख छात्र प्रवेश प्रक्रिया में भाग लेंगे।

इन संस्थानों की प्रवेश प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो गई है। इस पूरी प्रक्रिया में एक महीने से अधिक का समय लग सकता है। स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्टेक्चर और कुछ जीएफटीआई (सरकारी वित्त पोषित तकनीकी संस्थान), सभी को सामूहिक रूप से एनआईटी प्लस सिस्टम कहा जाता है। शैक्षणिक वर्ष 2022-23 के लिए एकमुश्त उपाय के रूप में संबंधित बोर्ड द्वारा आयोजित 12वीं कक्षा में 75.प्रतिशत अंकों या 12वीं कक्षा की परीक्षा में पर्सेंटाइल की पात्रता को छूट दी गई है।

यह दाखिला प्रक्रिया की काउंसलिंग 06 नवंबर 2022 तक पूरी होने की उम्मीद है। यह अनुमान है कि लगभग 2.2 लाख आवेदक इसमें भाग लेंगे और कुल 54477 सीटें होंगी। इनमें सभी 23 आईआईटी, 31 एनआईटी, 26 आईआईआईटी, 30 जीएफटीआई शामिल हैं। सीट आवंटन के जोसा राउंड के लिए पंजीकरण 12 सितंबर 2022 से शुरू होगा। सीएसएबी-विशेष राउंड 24 अक्टूबर 2022 को जोसा राउंड के पूरा होने के बाद शुरू होंगे। पूरी काउंसलिंग प्रक्रिया 06 नवंबर 2022 तक पूरी होने की उम्मीद है। यह अनुमान है कि लगभग 2.2 लाख आवेदक जोसा और सीएसएबी विशेष दौर में भाग लेंगे।

गौरतलब है कि आईआईटी में दाखिले के लिए ली जाने वाली जेईई एडवांस्ड परीक्षा के परिणामों की घोषणा कर दी गई है। जेईई (एडवांस्ड) में कुल 1,55,538 उम्मीदवार उपस्थित हुए। इनमें से 40,712 उम्मीदवारों ने जेईई एडवांस्ड टेस्ट क्वालिफाई किया है। आईआईटी बॉम्बे जोन के आरके शिशिर कॉमन रैंक लिस्ट में पहले स्थान पर हैं। शिशिर ऑल इंडिया टॉपर हैं। टॉपर आरके शिशिर ने 360 अंकों में से 314 अंक प्राप्त किए हैं। जेईई एडवांस्ड के नतीजों के आधार पर अब देश भर के 23 आईआईटी संस्थानों में दाखिला प्रक्रिया शुरू हो रही है। जेईई एडवांस्ड 2022 क्वालिफाई करने वाले छात्रों को आईआईटी मेरिट लिस्ट के आधार पर दाखिला दिया जाएगा।

जेईई एडवांस्ड 2022 की यह परीक्षा क्वालीफाई करने वाले कुल उम्मीदवारों में से 6516 छात्राएं हैं। आईआईटी दिल्ली जोन की तनिष्का काबरा कॉमन रैंक लिस्ट में 16वें स्थान पर होने के साथ साथ महिलाओं की रैंकिग में शीर्ष पर हैं। तनिष्का ने जेईई एडवांस्ड परीक्षा में 360 में से 277 अंक प्राप्त किए हैं।

वहीं विदेशी छात्रों की बात करें तो जेईई एडवांस्ड की परीक्षाओं के लिए 296 विदेशी छात्राओं ने अपना पंजीकरण कराया था। इनमें से 280 छात्र परीक्षाओं में शामिल हुए और कुल 145 छात्रों ने यह परीक्षा क्वालीफाई की है।

जेईई एडवांस्ड 12वीं कक्षा के बाद होने वाली देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षाओं में एक है। दरअसल लाखों मेधावी छात्र हर साल आईआईटी जैसे प्रीमियम इंस्टिट्यूट में दाखिला लेने का सपना देखते हैं और जेईई एडवांस्ड देश भर के 23 विभिन्न आईआईटी संस्थानों में दाखिले का बिग टिकट है।

लगातार अपडेट और ख़बरों के लिए हमारे फ़ेसबुक पेज और ट्विटर ज़रूर फ़ॉलो करें। 

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *