अमेरिका में 100 वरिष्ठ नागरिकों में से एक की मौत कोरोना से हुई: सीडीसी

अमेरिका में 65 साल और उससे ज्यादा उम्र के हर 100 अमेरिकी नागरिकों में से एक की मौत कोरोनावायरस से हुई है। ये जानकारी यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) के ताजा आंकड़ों से सामने आई है।

अमेरिकी जनगणना ब्यूरो के आंकड़ों के अनुसार, इस उम्र की आबादी में 5.41 करोड़ लोगों में से महामारी की शुरूआत के बाद से कोरोना से 65 और उससे ज्यादा उम्र के कुल 590,089 लोगों की मौत हो चुकी है।

सीडीसी के आंकड़ों से पता चला है कि कोरोनावायरस से 8 दिसंबर तक 65 से 74 साल की उम्र के कुल 178,912 वरिष्ठों की नागरिकों की मौत हो चुकी है, जबकि 75-84 आयु वर्ग में 203,422 मौतें हुई और 85 साल और पुराने समूह में 2,07,755 मौतें हुई हैं।

द न्यू यॉर्क टाइम्स ने बताया कि 65 से कम उम्र के लोगों के लिए लगभग 1,400 अमेरिकियों में से लगभग 1 की मौत कोरोना से हुई है।

वरिष्ठ अमेरिकी नागरिकों को महामारी से अन्य आयु समूहों की तुलना में ज्यादा नुकसान हुआ है। उन्हें गंभीर मामलों और मौतों के प्रति ज्यादा संवेदनशील माना गया है।

अमेरिका में सर्दियों में डेल्टा वेरिएंट और नए ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामले बढ़ने की उम्मीद है। नवंबर से अब तक कोरोना के मामलों में करीब 45 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

सीडीसी के आंकड़ों से पता चलता है कि सोमवार तक कम से कम 29 अमेरिकी राज्यों में ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामले सामने आए हैं।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *