अमूल और मदर डेयरी का दूध आज से हुआ महंगा

नई दिल्‍ली: राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र में पैकेटबंद दूध महंगा हो गया है। बुधवार से अमूल और मदर डेयरी के प्रति लीटर दूध पर आपको दो रुपये ज्‍यादा चुकाने होंगे। दोनों कंपनियों ने खरीद और अन्‍य इनपुट कॉस्‍ट बढ़ने का हवाला देते हुए कीमतें बढ़ाई हैं। इससे पहले अमूल ने फरवरी में दूध के दाम बढ़ाए थे जबकि मदर डेयरी ने मार्च में दिल्‍ली-एनसीआर के लिए दूध की कीमतों में इजाफा किया था। अमूल ने एक बयान में कहा कि ‘दूध के ऑपरेशन और प्रोडक्‍शन की ओवरऑल कास्‍ट बढ़ने के चलते दाम बढ़ाए जा रहे हैं।’ कंपनी के मुताबिक, केवल पशु चारे की लागत में ही पिछले साल के मुकाबले 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। मदर डेयरी ने  कीमतें बढ़ाने के पीछे यही वजह बताई।

सभी ब्रैंड्स पर लागू होंगी बढ़ी कीमतें

अमूल और मदर डेयरी के सभी तरह के मिल्‍क ब्रैंड्स की कीमतें बढ़ी हैं। गोल्‍ड, टोंड, डबल टोंड, फुल क्रीम से लेकर काऊ मिल्‍क के रेट भी बढ़ा दिए गए हैं। दिल्‍ली-एनसीआर में अमूल और मदर डेयरी का दूध आपको बुधवार से कितने में मिलेगा, उसकी जानकारी हम आपको नीचे लिस्‍ट में दे रहे हैं।

 

 

 

 

दिल्‍ली-NCR में अमूल दूध का नया रेट

प्रकार मात्रा पुराने दाम (रुपये में) नए दाम (रुपये में)
अमूल डायमंड 500 मिली 32 33
अमूल डायमंड 1 लीटर 63 65
अमूल भैंस का दूध 500 मिली 31 32
अमूल भैंस का दूध 1 लीटर 61 63
अमूल गोल्ड 500 मिली 30 31
अमूल गोल्ड 1 लीटर 59 61
अमूल गोल्ड 2 लीटर 116 120
अमूल गाय का दूध 500 मिली 26 27
अमूल गाय का दूध 1 लीटर 51 53
अमूल ताजा 500 मिली 25 26
अमूल ताजा 1 लीटर 49 51
अमूल ताजा 2 लीटर 96 100
अमूल स्लिम ऐन ट्रिम 500 मिली 22 23

दिल्‍ली-NCR में मदर डेयरी दूध का नया रेट

प्रकार मात्रा पुराने दाम (रुपये में) नए दाम (रुपये में)
मदर डेयरी टोंड 500 ml 25 26
मदर डेयरी टोंड 1000 ml 49 51
मदर डेयरी डबल टोंड 500 ml 21 22
मदर डेयरी डबल टोंड 1000 ml 43 45
मदर डेयरी फुल क्रीम 500 ml 30 31
मदर डेयरी फुल क्रीम 1000 ml 59 61
मदर डेयरी बल्‍क वेंडेंड (टोकन) मिल्‍क 1000 ml 46 48
मदर डेयरी काऊ म‍िल्‍क 500 ml 26 27
मदर डेयरी काऊ म‍िल्‍क 1000 ml 51 53
मदर डेयरी सुपर-T मिल्‍क 500 ml 27 28

गुजरात कोऑपरेटिव मिल्‍क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF) देश में अमूल के नाम से दूध व अन्‍य मिल्‍क प्रोडक्‍ट्स बेचती है। अमूल ने दिल्‍ली-एनसीआर के अलावा गुजरात के अहमदाबाद और सौराष्‍ट्र, पश्चिम बंगाल, मुंबई व अन्‍य मार्केट्स में दाम बढ़ाए हैं। मदर डेयरी दिल्‍ली-एनसीआर के बड़े दूध सप्‍लायर्स में से एक है। कंपनी हर रोज करीब 30 लाख लीटर दूध बेचती है।

लगातार अपडेट और ख़बरों के लिए हमारे फ़ेसबुक पेज और ट्विटर ज़रूर फ़ॉलो करें। 

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *