अमिताभ बच्चन ने इस सम्मान के लिए चुने जाने पर लोगों का धन्यवाद दिया है. अमिताभ बच्चन ने शेयर किया पुराना किस्सा अमिताभ बच्चन ने इस खास मौके पर भारत रत्न लता मंगेशकर के साथ का एक किस्सा भी शेयर किया है. अमिताभ बच्चन ने बताया कि 1 बार मैं अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए न्यूयॉर्क में था. यहां स्टेज पर मेरी लता जी से भेंट हुई. जब मैं न्यूयॉर्क में था तो किसी ने मुझे बताया कि लता जी भी यहीं हैं और मिलना चाहती हैं. उन्होंने मुझे बताया कि मैडिसन स्क्वायर में मेरा शो है. उन्होंने मुझसे कहा कि मुझसे पहले आप जाकर स्टेज सजा दीजिए. मैंने उनकी बात मान ली. उन्होंने कहा था कि मैं जानती हूं कि आपने अपनी फिल्म में गाना भी गाया है. मैं चाहती हूं कि ‘आप मेरे अंगने में’ गाना स्टेज पर लोगों को सुनाएं. इसके बाद मैं स्टेज पर गया और लता जी के पहले मैंने अपना गाया और स्टेज सेट कर दिया.

महज 1 साल पहले की ही बात है जब बॉलीवुड के सितारे गर्दिशों में चल रहे थे. बॉलीवुड की फिल्में रिलीज होतीं और बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरती रहीं. करीब 4 साल तक चले इस सिलसिले को शाहरुख खान ने अपनी फिल्म पठान से तोड़ दिया था. इसके बाद से बॉलीवुड के लिए समय अच्छा चलता रहा. लेकिन 2024 का अप्रैल फिल्मों के लिए बुरी खबर लेकर आया है. इस महीने में बड़े बजट और सुपरस्टार सितारों से सजी 4 फिल्में रिलीज हुईं जो औंधे मुंह गिरीं.

बीते कुछ दिनों में ‘मैदान’, ‘बड़े मियां छोटे मियां’ ‘स्‍वातंत्र्य वीर सावरकर’, ‘LSD2’, ‘मडगांव एक्‍सप्रेस’ और ‘दो और दो प्‍यार’ जैसी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरीं. अप्रैल महीना बॉलीवुड के लिए काल बनकर आया. इतना ही नहीं अप्रैल महीने में बॉक्स ऑफिस पर बड़ी बड़ी 4 फिल्में फ्लॉप होने के कारण मुंबई के सिनेमाघरों में 30 रुपये का भी टिकट बिक रहा है. इसके बाद भी ये फिल्में लोगों को सिनेमाघरों तक नहीं खींच पा रही हैं.

अप्रैल में फ्लॉप रहीं ये सुपरस्टार्स और बड़े बजट से सजी ये 4 फिल्में
अजय देवगन स्टारर फिल्म मैदान भारतीय फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम की बायोपिक है. इस फिल्म के रिलीज होने के बाद लोगों ने इसकी तारीफ तो बहुत की. लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसका बुरा हाल रहा. 100 करोड़ रुपयों के बड़े बजट से बनी इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर डब्बा गोल रहा. इस फिल्म ने महज 35 करोड़ रुपयों की कमाई कर पाई है.

अजय देवगन के स्टार्डम का जादू भी इस फिल्म में नहीं चल पाया है. फिल्म ने महज 2.6 करोड़ रुपयों से ओपनिंग की थी. इसके साथ ही अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ भी बॉक्स ऑफिस पर महाफ्लॉप रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म का बजट 350 करोड़ रुपयों से ज्यादा था. लेकिन इस फिल्म ने रिलीज होते ही 15.65 करोड़ रुपयों की ओपनिंग की थी. फिल्म की कुल कमाई 55 करोड़ रुपयों के पास ही रह गई है. बड़े बजट से बनी इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर डब्बा गोल रहा है.

मुंबई के इस सिनेमाघर में डल गया ताला
अप्रैल के महीने में फिल्मों का बुरा हाल रहा है. इसी बीच सिनेमाघरों ने दर्शकों को बुलाने के लिए 30 रुपये के टिकट की भी स्कीम शुरू की है. मुंबई के गैलेक्सी थियेटर पर फिल्मों की बुरी दशा होने के बाद ताला डाल दिया गया है. इस थियेटर में शो भी कैंसिल कर दिए गए हैं. हालांकि ये अस्थाई तौर पर बंद किया गया है. सिनेमाघरों को अगले महीने रिलीज हो रही कई बड़ी फिल्मों से काफी उम्मीदें हैं.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *