‘अफगानों के साथ ना हो क्रूर…’ पाकिस्तान को तालिबान की चेतावनी, कहा- नतीजे भुगतने को रहें तैयार

पाकिस्तान (Pakistan) अपने देश में रहने वाले लगभग 17 लाख बिना कागजात वाले अफगानियों को भगा रहा है. अब इस मामले में तालिबान (Taliban) ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. तालिबान ने अफगान शरणार्थियों के साथ व्यवहार को लेकर पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी जारी की है. तालिबान शासित अफगानिस्तान ने पाकिस्तान से कहा है कि वह देश छोड़ने वाले अफगानों के प्रति ‘क्रूर’ ना हो.

TOI की रिपोर्ट के अनुसार यह बयान पाकिस्तान द्वारा सभी गैर-दस्तावेज शरणार्थियों को देश छोड़ने के लिए कहने के बाद आया है, जिनमें लगभग 17 लाख अफगानी भी शामिल हैं. पाकिस्तान के इस फैसले के बाद अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच संबंध अब तक के सबसे निचले स्तर पहुंच गया है और अफगानिस्तान ने इसे ‘अस्वीकार्य’ बताया है.

टोलो न्यूज ने कार्यवाहक उप रक्षा मंत्री मोहम्मद याकूब मुजाहिद के हवाले से कहा ‘पाकिस्तान में शासन को अफगानों के प्रति क्रूर नहीं होना चाहिए, उनकी निजी संपत्तियों को जब्त नहीं करना चाहिए.’ तालिबान मंत्री ने कहा कि अफगानिस्तान अपने नागरिकों के साथ इस तरह के व्यवहार को रोकने के लिए अपनी पूरी क्षमता से प्रयास करेगा और किसी को भी अफगान भाइयों की निजी संपत्ति को जब्त करने और चोरी करने की अनुमति नहीं देगा.

मुजाहिद ने कहा कि पाकिस्तान की प्रवासी विरोधी नीति दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों को गंभीर रूप से खराब कर रही है. उन्होंने कहा कि ‘इसलिए, पाकिस्तानी शासन को जो कुछ भी वह कर रहा है उसके परिणामों के बारे में सोचना चाहिए. उसे उतना ही फसल लगाना चाहिए जितना वह काट सके.’ तालिबान मंत्री ने मौजूदा प्रवासी संकट के बीच संयुक्त राष्ट्र से हस्तक्षेप करने का भी आग्रह किया और कहा कि शरणार्थियों को ‘सम्मान’ के साथ देश में वापस भेजा जाना चाहिए.
गौरतलब है कि संभावित कारावास से बचने के लिए लगभग सवा लाख अफगानी 31 अक्टूबर की समय सीमा से पहले पाकिस्तान से भाग गए हैं. जेल जाने की धमकी के साथ, संभावित हिरासत और निष्कासन के बारे में चिंतित होकर, हजारों लोग अब सीमावर्ती क्षेत्रों की ओर जा रहे हैं. पाकिस्तानी सुरक्षा बल अब देश में रहने वाले किसी भी गैर-दस्तावेजी विदेशी निवासियों को खोजने के लिए गहन तलाशी ले रहे हैं. यह कदम ऐसे समय उठाया गया है जब तालिबान की एक शाखा तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान पाकिस्तान में सुरक्षा बलों को निशाना बनाकर आतंकी हमले तेज कर रही है.
इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *