अपराध, आरक्षण मुद्दे पर आंदोलन करेगी जाप : पप्पू यादव


बिहार में बढ़ते अपराध और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत के आरक्षण पर आए बयान को लेकर जन अधिकार पार्टी (जाप) सितंबर के दूसरे सप्ताह से व्यापक जन आंदोलन करेगी। पार्टी प्रमुख और पूर्व सांसद पप्पू यादव ने यहां गुरुवार को यह बात कही। उन्होंने संवाददाताओं के सामने छपरा में दारोगा और सिपाही की हत्या समेत अपराध की अन्य घटनाओं पर सरकार को घेरते हुए पार्टी की ओर से दोनों मृतक के परिजनों को 50- 50 हजार रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की।

वर्ष 2008 से 2019 मई तक के बिहार में सं™ोय अपराध का आंकड़ा जारी करते हुए पप्पू यादव ने कहा, ‘नीतीश कुमार की सरकार में पिछले दस साल में 30 हजार से अधिक हत्याएं हुई हैं, जिनमें 25 हजार हत्याएं यादव, दलित और मुसलमानों की हुई है।’
उन्होंने दावा करते हुए कहा, ‘बिहार सरकार के आंकड़ों के मुताबिक, एक लाख से अधिक दंगे, तकरीबन 65 हजार अपहरण और 11 हजार से अधिक दुष्कर्म की घटनाएं नीतीश सरकार के कार्यकाल में हुईं। फिर भी सत्ताधारी दल के लोग कहते हैं कि बिहार में सुशासन राज है।’

उन्होंने आरोप लगाया कि अपराधी की जाति के आधार पर कार्रवाई हो रही है, ऐसे में राज्य में सुशासन के राज की कल्पना बेमानी है। उन्होंने कहा, ‘आज बिहार के निर्वाचित 243 में से 142 विधायकों पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। इसके अलावा राज्य के 29 में से 22 मंत्रियों पर संगीन आरोप दर्ज है। इसलिए हम कहना चाहते हैं कि बिहार में अपराधियों का राज है।’

पूर्व सांसद ने आरक्षण मामले में आरएसएस प्रमुख भागवत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नसीहत देते हुए कहा कि वे ऐसा कोई बयान न दें, जिससे सामाजिक समरसता पर खतरा हो और देश में नफरत फैले।

उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार में 60 प्रतिशत ज्वाइंट सेक्रेटरी बाहर से लाने की योजना है। निजीकरण के बाद आरक्षण वैसे भी खत्म हो चुका है।

पटना में अतिक्रमण हटाने के दौरान विपक्षी नेताओं द्वारा किए गए प्रदर्शन पर पप्पू यादव ने कहा, ‘विपक्ष पूरी तरह भगवा रंग में रंग चुका है। अयोध्या में राम मंदिर बनाने की भी जिम्मेवारी बिहार के विपक्ष को दे देना चाहिए।’

पप्पू यादव ने कहा, ‘अतिक्रमण के खिलाफ हम भी हैं, मगर उससे पहले गरीबों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था होनी चाहिए।’

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *